क्राइम

बीच शहर में घूम रहे थे ऐसे अपराधी जिनकी करतूत आपको झकझोर देगी, घिनौने क्राइम को दिया अंजाम

क्या कोई ऐसा भी अपराध कर सकता है जिसके बारे में सपने में भी सोचा नहीं जा सकता है? लेकिन यह अपराध अंजाम दिया गया. इस घिनौने अपराध का उद्भेदन करने के लिए पुलिस ने हर हथकंडा अपनाया, मगर सब फेल हो गया. अंत में वही हुआ जो हर अपराधी के साथ होता है.

नवादा.

बिहार के नवादा में अपराध की सीमा लांघते हुए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है जो मानवता को शर्मसार कर रहा है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा में 26 दिसंबर को वृद्ध महिला की लाश बरामद हुई जो गया जिले की रहने वाली थी. बाद में जब इस हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन किया तो सभी चौंक गए. अपराधियों ने लगभग 60 से 62 वर्ष की वृद्ध महिला के साथ गैंगरेप किया था. बाद में अपराधियों ने गर्दन रेत हत्या कर दी. इतना ही नहीं महिला के प्राइवेट पार्ट को भी इन दरिंदों ने काट डाला था.

क्या है पूरा मामला- नगर थाने में सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 25 दिसंबर को महिला अपनी पति के साथ गया से ट्रेन के जरिये नवादा अपने रिश्तेदार के यहां आ रही थी. इसी दिन नवादा शहर में शहीद चंदन कुमार की अंतिम शव यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें जनसैलाब उमड़ा था. रेलवे स्टेशन से इन्हें आगे जाने का कोई जुगाड़ नहीं मिला. इस दौरान शहर के लाल चौक पर एक युवक जो इस पूरे कांड का मुख्य आरोपी था. इन्हें बहला फुसलाकर शहर के गढ़ पर मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा के समीप बिठा दिया. इस दौरान वृद्ध महिला के पति मोबाइल रिचार्ज करवाने चले गए. जब लौटकर आए तो युवक और उनकी पत्नी गायब थी.

5 दोस्तों ने किया गैंगरेप, की निर्मम हत्या
शहर के गोंदापुर मुहल्ला निवासी कैलाश यादव का पुत्र सुनील यादव ने इस पूरे घटना की साजिश रची थी. महिला को वो बहला फुसलाकर शहर में घुमाता रहा. जैसे ही रात हुई जगह जगह पर उसके अन्य 4 दोस्तों को मिले और खरीदी बिगहा स्थित अम्बेडकर छात्रवास के पीछे सुनसान जगह देखते हुए वृद्ध महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया. बाद में चाकू से गर्दन रेत उसकी हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से महिला का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. अगले दिन सुबह वृद्ध महिला की लाश मिली जिसका शिनाख्त कई घंटों बाद की जा सकी.

चार बार जेल जा चुका है मुख्य आरोपी
इस अपराधी के अन्य साथी भी शहर के गोंदापुर मुहल्ले के ही रहने वाले हैं. इनके साथ 3 दोस्त गोंदापुर मुहल्ले के राजेन्द्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र बिपिन यादव, ललन यादव के 25 वर्षीय पुत्र पिन्टू यादव, दिनेश यादव के पुत्र निरंजन यादव जो पकड़े गए हैं. जबकि, इसी मुहल्ले के हरि यादव के पुत्र कारू यादव फरार चल रहा है. इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खांगाले गए तो मुख्य आरोपी सुनील यादव छिनतई लूट जैसे कई वारदात कर चुका है और 4 बार जेल भी जा चुका है. सभी ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

नवादा पुलिस ने कम समय में किया उद्भेदन
इस घटना के तुरंत प्राथमिक की दर्ज कर टीम बनाकर हर बिंदु पर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया था. इस दौरान नवादा शहर के कई दर्जन सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक संदिग्ध का फोटो और हुलिया आ गया. इस संदिग्ध की तलाश हेतु पुलिस ने सभी तंत्रों को सक्रिय कर दिया और पुलिस ने अंततः इस जघन्य अपराध का उद्भेदन कर दिया. अनुसंधान टीम में सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई अजय प्रसाद एवं डीआईयू की टीम शामिल रही.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button