महाराष्ट्र

किसी को सच तो कहना ही होगा। अगर हम सब डर गए तो देश में कोई लोकतंत्र नहीं रहेगा : सुप्रिया सुले

सत्ता और अमित शाह से हाथ मिलाने के बजाय पिता के साथ संघर्ष करना चुना’, सुप्रिया सुले का दावा

पुणे

सांसद सुले इस साल 2 जुलाई को एनसीपी में हुए विभाजन का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘उस व्यक्ति को मत भूलिए जिसने आपको जन्म दिया है। किसी को सच तो कहना ही होगा। अगर हम सब डर गए तो देश में कोई लोकतंत्र नहीं रहेगा। आज हमें तोड़ा गया और कल आपका भी यही हश्र होगा।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि उनके सामने दो विकल्प थे, सत्ता और संघर्ष। उन्होंने बताया कि संघर्ष के पक्ष में मेरे पिता थे और सत्ता के पक्ष में (केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता) अमित शाह थे। मुझे सत्ता और संघर्ष के बीच चयन करना था, इसलिए मैने संघर्ष को चुना।

सांसद सुले इस साल 2 जुलाई को एनसीपी में हुए विभाजन का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘उस व्यक्ति को मत भूलिए जिसने आपको जन्म दिया है। किसी को सच तो कहना ही होगा। अगर हम सब डर गए तो देश में कोई लोकतंत्र नहीं रहेगा। आज हमें तोड़ा गया और कल आपका भी यही हश्र होगा।’

अगले 10 महीने बारामती में रहेंगी सुप्रिया
अजित पवार और आठ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए, जबकि सुले और कई अन्य ने पार्टी संस्थापक शरद पवार के साथ रहना चुना। सुले ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को सूचित कर दिया है कि वह अगले 10 महीने तक बारामती में रहेंगी और मुंबई नहीं आएंगी।

लोकसभा चुनाव 2024 की पहली छमाही में होंगे, जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बाद में होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पति और बच्चों से कहा कि मैं अक्तूबर तक बारामती में रहूंगी। मैंने उनसे कहा कि मैं मुंबई नहीं आऊंगी और उनसे खुद को संभालने के लिए कहा।’ उन्होंने कहा, ‘आने वाले चुनाव देश के लिए सर्वोपरि होंगे और यही कारण है कि अगले पांच वर्षों के भाग्य का फैसला करने के लिए अगले कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button