न विराट.. न जडेजा, शुभमन गिल ने फील्डिंग से रचा इतिहास, तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया में सबसे तेज तर्रार फील्डर्स के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर नजर आता है. लेकिन इस बार इन दोनों खिलाड़ियों को भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पछाड़ दिया है.
नई दिल्ली.
टीम इंडिया में कई शानदार फील्डर्स की फौज है. फील्डर के मामले में सबसे पहले तेज तर्रार रवींद्र जडेजा या विराट कोहली का नाम ऊपर नजर आता है. लेकिन 2023 में इन खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) 2023 में एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं, गिल ने एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 25 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. साल 1998 में भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे साल में 23 कैच लिए थे. वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया था. 2019 में विराट कोहली इस रिकॉर्ड से 2 कैच दूर रह गए थे. कोहली ने उस साल वनडे में 21 कैच लिए थे. इसके अलावा मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी भारत की तरफ से एक साल में वनडे में 20 कैच ले चुके हैं.
शुभमन गिल ने लिए कितने कैच?
शुभमन गिल ने इस साल वनडे में 24 कैच लपके हैं. वे इस साल सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में टॉप पर हैं. गिल ने ये 24 कैच 29 मुकाबलों में लिए हैं. दूसरे नंबर पर डेरिल मिचेल हैं जिन्होंने 26 मैच में 22 कैच लिए हैं. गिल ने एक मैच में ज्यादा से ज्यादा 2 कैच लिए हैं जबकि डेरिल मिचेल ने एक मैच में 3 कैच लपके थे. टॉप-10 में भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली 8वें स्थान पर हैं. कोहली ने वनडे में इस साल 27 मैच में महज 12 कैच ही लिए.
फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी शुभमन गिल का दबदबा कायम है. इस साल गिल 29 वनडे मैच में 1584 रन बनाकर टॉप पर मौजूद हैं. युवा बल्लेबाज ने 5 शतक और 2 फिफ्टी ठोकी हैं. जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. दूसरे नंबर पर 6 शतक और 8 फिफ्टी की बदौलत 1377 रन बनाकर विराट कोहली का नाम दर्ज है.