30 दिनों के बाद, ससुर-दामाद के बीच होगा घमासान, 2024 के पहले त्योहार पर कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की बाजी?

30 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच मुकाबला होने वाला है. पोंगल 2024 में होने वाली इस टक्कर को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वैसे दामाद और ससुर की लड़ाई में एक एक्टर और हैं, जो इनके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाला है.
नई दिल्ली.
दिसंबर में एक के बाद एक फिल्म रिलीज हो रही हैं. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और कुछ कब आईं और कहां चली गईं पता भी नहीं चला. दिसंबर के बाद जनवरी में भी कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं. हिंदी सिनेमा के बाद अब साउथ सिनेमा में दो नामी रिश्तेदारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. साल 2024 के पहले त्योहार पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच घमासान होने वाला है.
30 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच मुकाबला होने वाला है. पोंगल 2024 में होने वाली इस टक्कर को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वैसे दामाद और ससुर की लड़ाई में एक एक्टर और हैं, जो इनके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाला है.
पोंगल 2024 साउथ बॉक्स ऑफिस पर घमासान
दरअसल, पोंगल 2024 में तीन बड़ी फिल्में साउथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. ‘कैप्टन मिलर’, ‘लाल सलाम’ और ‘अयलान’. ये तीनों फिल्में एक साथ 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली हैं. ‘कैप्टन मिलर’ में एक्टर धनुष हैं. वहीं ‘लाल सलाम’ में सुपरस्टार रजनीकांत हैं. ऐसे में रिश्ते में दामाद-ससुर लगने वाले ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के सामने होने वाली है.

फिल्म ‘कैप्टन मिलर’
‘कैप्टन मिलर’ लंबे समय से चर्चा में हैं. बीते दिनों फिल्म का एक टीजर सामने आया था, जिसमें धनुष का धांसू अवतार देखने को मिला. पहले चर्चाएं थीं कि फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. खबरें हैं कि धनुष की यह फिल्म अब पोंगल के वक्त रिलीज की जाएगी.
