खेल

विश्व कप के बाद भारत का पहला विदेशी दौरा, खूंखार टीम से सामना, यहां देखें पूरा शेड्यूल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार को अब लगभग एक महीना होने वाला है. टीम इंडिया इस हार को पीछे छोड़कर अपने अगले मिशन पर निकल चुकी है. घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज में 4-1 से दमदार जीत हासिल की और अब विदेशी दौरे पर धाक जमाने का इरादा रखती है.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया लेकिन खिताब जीतने से चूक गई. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब भारतीय टीम इस हार को भुलाकर पहले विदेशी दौरे के लिए तैयार है. टीम इंडिया की टक्कर एक बेहद खतरनाक टीम से होने जा रहा है. इस दौरे पर कुल 8 मैच खेले जाने हैं.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार को अब लगभग एक महीना होने वाला है. टीम इंडिया इस हार को पीछे छोड़कर अपने अगले मिशन पर निकल चुकी है. घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज में 4-1 से दमदार जीत हासिल की और अब विदेशी दौरे पर धाक जमाने का इरादा रखती है. टीम इंडिया विश्व कप के बाद पहली बार घर से बाहर खेलने उतरेगी. मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ होने जा रहा है.

वर्ल्ड कप के बाद पहला दौरा
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के साथ दौरे का आगाज करेगी. इसके बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी और फिर दो टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच आमना सामना होगा. टेस्ट सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे.

दौरे का पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर रविवार को खेलने उतरेगी. टीम इंडिया 12 तारीख को दूसरा टी20 मैच टीम खेलेगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाना है इसके बाद 19 तारीख को दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगी. आखिरी वनडे 21 दिसंबर को खेला जाना है. टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भारत 26 से 30 दिसंबर को बीच बॉक्सिंग डे पर खेलने उतरेगी. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button