विराट के ‘दुश्मन’ ने फिर लगाई चिंगारी, कहा- कोहली को आउट करना बाएं हाथ का खेल, फेंक के मारी थी बॉल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ने विराट को आउट करना बाएं हाथ का खेल बता दिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच एक मैच में तीखी बहस भी देखने को मिली थी.
नई दिल्ली.
विराट कोहली (Virat Kohli), टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया. रन मशीन को पवेलियन भेजने के लिए बॉलर्स को पापड़ बेलने ही पड़ते हैं, फिर बात किसी भी फॉर्मेट की हो. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर मिचेल जॉनसन ने वनडे में शतकों का पहाड़ खड़े करने वाले विराट को सबसे आसान विकेट बता दिया है. दरअसल, मिचेल वही गेंदबाज हैं जिनके साथ टेस्ट मैच में विराट की बीच मैदान में तीखी बहस देखने को मिली थी.
विराट और मिचेल जॉन्सन की राइवलरी की कहानी शुरू होती है साल 2014 से, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इस सीरीज में विराट कोहली अपनी पीक पर नजर आ रहे थे. विराट ने टेस्ट मैच के दौरान मिचेल पर हावी नजर आए थे. मैच के बीच विराट ने मिचेल की गेंद पर सामने शॉट खेला और गेंद मिचेल के हाथों में गई. बॉल को पकड़ते ही तेज गेंदबाज ने विराट की ओर तेजी से थ्रो फेंक दिया. कोहली बॉडी पर गेंद लगते ही गिर पड़े. इस घटना के बाद दोनों प्लेयर्स के बीच गर्मा-गरमी देखने को मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहा है. वहीं, अब इंस्टाग्राम पर मिचेल जॉनसन के द्वारा एक कमेंट वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लगता है कि पूर्व गेंदबाज ने उस कहानी को हवा दे दी है. मिचेल की एक पोस्ट पर फैन ने लिखा, ‘आप विराट के पसंदीदा गेंदबाज हैं.’ जिसके जवाब में जॉनसन लिखते हैं. ‘वह मेरा सबसे आसान विकेट था.’
कितनी बार विराट को किया है आउट?