खेल

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने 100वें मैच में की छक्कों की बरसात, ठोकी तूफानी फिफ्टी

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में इस उपलब्धि हासिल किया है। इसी मैच में संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की और दमदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके लिए और टीम के लिए काफी खास और यादगार होगा।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वे 27 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने टीम को बहुत अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। संजू सैमसन के आईपीएल करियर का ये 16वां अर्धशतक था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन अक्सर रन बनाना पसंद करते हैं और उनके लिए ये मैच काफी खास था, क्योंकि वे अपना 100वां राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button