धांसू एक्शन करते नजर आए प्रभास, ‘Salaar’ का ट्रेलर देख खड़े हुए रोंगटे, ‘डंकी’ को देगी जबरदस्त टक्कर!

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. इमोशन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. पैन इंडिया फिल्म ‘सालार के ट्रेलर में पृथ्वीराज और प्रभास दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली
प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी. हालांकि, मेकर्स ने रिलीज से पहले तक फिल्म के बारे में बात करने से परहेज करते हुए दर्शकों की उत्सुकता को ओर भी बढ़ा दिया था. फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया था. इस टीजर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और अब ट्रेलर को भी वही प्रतिक्रिया मिल रही है.
‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ में ‘बाहुबली’ प्रभास संग मीनाक्षी चौधरी, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा किया गया है. ये पैन इंडिया फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर भी 5 भाषाओं में रिलीज हुआ है. इमोशन से भरपूर 3 मिनट 47 सेकंड लंबे इस ट्रेलर को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म दो जिगरी दोस्तों के दुश्मन बनने की कहानी है. दिखाया जाता है कि कैसे दो दोस्त जो एक-दूसरे के साथ अपना बचपन गुजारते हैं वो बड़े होकर एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठते हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक कहानी का खुलासा करता है.
यहां देखें ट्रेलर
दो पार्ट में बनने वाली इस फिल्म को विजय किरागांदुर ने प्रोड्यूस किया है. प्रभास की इस फिल्म की घोषणा दिसंबर 2020 में हुई थी और इस पर काम 2021 में शुरू हुआ था. ये फिल्म होमबेल फिल्म्स (Hombale Films) के बैनर तले बनी है और इसका संगीत रवि बसरूर ने दिया है. अब अगर फिल्म के बजट की बात करें तो ये एक मेगा बजट फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है.