मनोरंजन

सोने से लदीं रणदीप हुड्डा की दुल्हन, मणिपुरी अंदाज में दिखे एक्टर, रचा ली शादी, 10 साल छोटी हैं पत्नी लिन लैशराम

रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से बुधवार को शादी रचा ली है. मणिपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी की रस्में पूरी कर ली हैं. रणदीप हुड्डा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल है.

 

मुंबई.

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बुधवार को शादी रचा ली. दोनों सितारों ने मणिपुर में एक क्लोज सेरेमनी में मणिपुरी स्टाइल में शादी संपन्न कराई. दोनों की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. रणदीप हुड्डा और लिन लंबे समय से डेट कर रहे थे. कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला लिया.

बुधवार को मणिपुर में एक सीक्रेट सेरेमनी में दोनों की शादी संपन्न हुई. लिन लैशराम भी बॉलीवुड में मॉडल और एक्ट्रेस हैं. लिन कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. लिन ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म में काम किया था. इसके बाद मणिपुर की बॉक्सर मैरी कॉम की बायोग्राफी में भी लिन ने एक्टिंग की थी. इसके साथ ही रंगून और जानेजान जैसी कई फिल्मों में लिन अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.

लंबे समय से रिलेशनशिप में है रणदीप और लिन
रणदीप और लिन बीते कुछ साल से डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां भी मीडिया में देखने को मिलती रहीं हैं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की. अब बुधवार को दोनों ने शादी रचाकर एक नई जिंदगी की शुरुआत की है. रणदीप हुड्डा 44 साल के हैं. वहीं लिन उनसे 10 साल छोटी हैं. लिन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. साथ ही मॉडलिंग की दुनिया का भी एक बड़ा नाम हैं.

शादी का वीडियो वायरल
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें रणदीप हुड्डा मणिपुरी ट्रेडिशन में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं रणदीप की दुल्हन लिन भी सोने से लदी हैं और दोनों मणिपुरी स्टाइल में शादी की रस्में पूरी कर रहे हैं. रणदीप हुड्डा की शादी का ये वीडियो जमकर वायरल है. साथ ही इस वीडियो को देख लोग रणदीप हुड्डा को शादी की बधाई दे रहे हैं. रणदीप और लिन इससे पहले लंबे समय तक दोस्त रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहे हैं. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close