सभी राज्य
केरल में बड़ा हादसा, कोचीन यूनिवर्सिटी में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, 60 से अधिक जख्मी

कोच्चि.
कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. यह हादसा कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के वार्षिकोत्सव के समय हुआ. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कालामासेरी मेडिकल कॉलेज में चार लोगों को मृत लाया गया था.”
यह दुर्घटना निकिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. रिपोर्टों में कहा गया है कि सिर्फ पास रखने वालों को ही प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन जब बारिश होने लगी तो हालात बदल गए. बाहर इंतजार कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए ऑडिटोरियम में घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई.