फंसा अदालती पेच तो मंसूर के तेवर पड़े ढीले, ‘बेडरूम कमेंट’ पर तृषा कृष्णन के आगे जोड़े हाथ, अब ‘पापा’ का रोल…

Mansoor Ali Khan Apologizes To Trisha Krishnan For His Bedroom Comment: तृषा कृष्णन को लेकर ‘बेडरूम और रेप’ कमेंट करने के बाद मंसूर अली खान ने माफी मांग ली है. मंसूर पर इस कमेंट के बाद एफआईआर दर्ज हो गई थी, अब इस केस में मंसूर ने तृषा माफी मांगी है.
मुंबई. ‘
मैं माफी क्यों मांगू? मैंने ऐसा कहा ही क्या है?’ दो दिन पहले तक साउथ एक्टर मंसूर अली खान कुछ ऐसे ही तेवर दिखा रहे थे. ’लियो’ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर ‘बेडरूम और रेप’ कमेंट के बाद पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई थी. सभी चाहते थे कि मंसूर अपने इस बयान के लिए तृषा से माफी मांगे लेकिन वे अपनी बात पर अड़े हुए थे. इसके बाद मंसूर पर चेन्नई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. अब मामले को बढ़ता देख मंसूर के सुर बदल गए हैं और उन्होंने सरे आम तृषा से माफी मांग ली है.
फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में थीं. लोकेश कनगराज की इस फिल्म में मंसूर अली खान ने ‘लियो’ के साथी का किरदार निभाया था. बीते दिनों एक इंटरव्यू में मंसूर ने कहा था कि मुझे लगा फिल्म में तृष्णा है तो मेरा उसके साथ बेडरूम या रेप सीन होगा, लेकिन कश्मीर शूट के दौरान मुझे उस से मिलने भी नहीं दिया गया. उनके इस बयान के बाद से हंगामा खड़ा हो गया था. तृषा सहित साउथ के सभी बड़े सेलेब्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी.
अब बदल गए सुर…
‘बेडरूम और रेप’ कमेंट के बावजूद मंसूर के तेवर नहीं बदल रहे थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने कहा था कि मैंने ऐसा क्या कह दिया. लेकिन इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. ऐसे में मामला अदालत में पहुंचन से मंसूर घबरा गए और अब तृषा से खुले आम माफी मांगी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल साइट पर मंसूर के माफीनामे के बारे में बताया है. इसके अनुसार, ‘मेरी प्यार को स्टार तृषा मुझे माफ कर दो. भगवान मुझे मौका दे कि मैं तुम्हारी शादी में आशीर्वाद दे सकूं. आमीन.’ यानी पुलिस शिकायत के बाद अब मंसूर अब तृषा के ‘पापा’ की भूमिका में आकर उन्हें आशीर्वाद देना चाहते हैं.