महज 19 साल में ही सुपरस्टार बन गई थी ये खूबसूरत हीरोइन, फिर 1 बुरा सपना बनकर आई मौत, लोग आज तक नहीं भूले ये हादसा
बॉलीवुड में महज 19 साल की उम्र में ही धूम मचाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सनसनी फैला दी थी. दिव्या भारती ने 1 के बाद 1 धड़ाधड़ फिल्में कर 19 साल में 20 से ज्यादा फिल्मों को अपनी एक्टिंग से नवाजा था. लेकिन महज 20 साल की उम्र में दिव्या भारती की जिंदगी ऊपरवाले ने छीन ली.
मुंबई.
साल 1992 में 1 फिल्म ‘विश्वात्मा’ रिलीज हुई. इस फिल्म में 19 साल की एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया. इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म से लोग दीवाने हो गए. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने महज 3 साल के करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. लेकिन 20 साल की उम्र में 1 हादसे ने एक्ट्रेस की जिंदगी छीन ली. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या भारती की. दिव्या भारती का महज 20 साल में निधन हो गया था.
महज 19 साल की उम्र में 20 से ज्यादा फिल्में करने वाली दिव्या भारती की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया था. कम उम्र में शौहरत का खास मुकाम पाने वाली दिव्या भारती की अदाओं के लाखों लोग दीवाने थे. प्यार से भरी और चुलबुली अभिनेत्री के टेलेंट का हर कोई दीवाना था. कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या भारती किस्मत की भी धनी थीं. दिव्या ने अपने करियर के पीक पर 19 साल में प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी रचा ली थी. अभिनेत्री दिव्या भारती का 5 अप्रैल 1993 को निधन हो गया था. दिव्या के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था.
गैर फिल्मी परिवार से आईं और मचा दी सनसनी
25 फरवरी 1974 में मुंबई के नॉन फिल्मी परिवार में जन्मी दिव्या की ने अपनी अदाओं और क्यूटनेस का ऐसा जादू चलाया था कि महज 3 साल में उनकी पॉपुलेरिटी देशभर में बढ़ गई थी. दिव्या भारती ने बॉलीवुड में साल 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से डेब्यू किया था. इससे पहले दिव्या एक तेलगू फिल्म ‘बोबली राजा’ भी कर चुकी थीं. हंसती चुलबुलाती और जिंदगी से भरी दिव्या की मौत ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया. दिव्या की मौत आज भी एक मिस्ट्री बनी हुई है.
मौत के बाद सन्न रह गया था पूरा बॉलीवुड
हालांकि दिव्या की मौत के बाद अफवाहों का सिलसिला कई सालों तक चलता रहा. दिव्या ने मौत से करीब 11 महीने पहले ही साजिद नाडियावाला से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी. शादी के 11 महीने बाद ही मौत होने पर साजिद पर भी सवालों की सुई और कई तरह की झूठी खबरें फैलती रहीं. हालांकि दिव्या के मां और पिता ने इससे साफ इंकार कर दिया. पुलिस ने भी लंबे समय तक मामले की जांच की और साल 1998 में केस बंद कर दिया. हालांकि दिव्या की मौत का रहस्य अनसुलझा रह गया.
19 साल में ही हुआ प्यार और रचा डाली शादी
दिव्या बचपन से ही पढ़ने लिखने में कमजोर थीं लेकिन ग्लैमर को लेकर उनका काफी झुकाव था. महज 16 साल की उम्र से ही कैमरे के सामने अदाओं का जलवा बिखेरने वाली दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में ही लवमैरिज कर ली थी. दिव्या की साजिद नाडियावाला के साथ प्रेमकहानी गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम के सेट से हुई थी.
साल 1992 में रिलीज हुई दिव्या भारती और गोविंदा स्टारर फिल्म शोला और शबनम के सेट पर दिव्या और साजिद की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों काफी समय तक डेट करते रहे. दिव्या ने अपनी मां को साजिद के बारे में बताया. दिव्या भारती ने अपने बॉयफ्रेंड साजिद नाडियावाला से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. 10 मई 1992 में दिव्या भारती ने साजिद से गुपचुप शादी कर ली थी. शादी के महज 11 महीने बाद ही एक हादसे में दिव्या भारती की मौत हो गई. लेकिन दिव्या को आज भी लोग याद करते हैं.