क्राइम

मुखिया ने सिर में हथौड़ा मारकर की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, 2 दिन छिपाए रखे शव

राजधानी जयपुर में एक शख्स ने गृह क्लेश से तंग आकर अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने उनके सिर में हथौड़ा मारकर उनकी जान ले ली. बाद में तीनों शवों को घर में लॉक करके फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात में एक शख्स अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर फरार हो गया. तीनों के शव दो दिन तक घर में ही पड़े रहे. महिला और बच्चों के दिखाई नहीं देने पर आस पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो वह सन्न रह गई. मां-बेटियों के शव कमरे में पड़े थे. वारदात के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वह हैरान रह गया. हत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार जयपुर में दिल को दहलाने वाली यह घटना शहर के करधनी थाना इलाके में हुई. यहां के डूंगर एरिया इलाके में एक शख्स ने अपनी और दो बेटियों की सिर में हथौड़ा मार कर हत्या कर दी. सोमवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरप्रदेश में फतेहपुर हुसैनगंज का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अमित कुमार उर्फ करण है. वह उत्तरप्रदेश में फतेहपुर हुसैनगंज का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने गृह क्लेश के चलते 17 नवंबर की रात को पत्नी किरण और 11 साल की बड़ी बेटी प्रिया को मार डाला. बाद में दोनों की लाश एक कमरे में बंदकर वारदात को छिपाए रखा. फिर उसने 6 साल की छोटी बेटी रिया की भी हत्या कर दी. उसके बाद तीनों की शव कमरों में बंदकर घर के बाहर लॉक दिया और भाग निकला.

पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया
दो तीन दिन से मां और बेटियों के नजर नहीं आने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना इसकी सूचना दी. इस पर जांच पड़ताल के लिए सोमवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब घर के बंद कमरों को खोलकर देखा तो वहां तीनों के शव पड़े हुए थे. इस पर पुलिस ने आलाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. उसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मकान मालिक के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उसे कनकपुरा रेलवे स्टेशन से दबोच लिया.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close