जब राजकुमार के सामने झुके धर्मेंद्र, जमकर किया बवाल, फिर बोलना पड़ा- SORRY… दिलचस्प है किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं, इसके बाद भी लगातार काम कर रहे हैं. इसी साल रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी धर्मेंद्र दिखाई दिए थे. अक्सर शांत-शांत नजर आने वाले धर्मेंद्र को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
मुंबई
बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन अभिनेताओं का जिक्र होगा, धर्मेंद्र और राजकुमार का नाम जरूर लिया जाएगा. दोनों ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया और दोनों ही ही गिनती सुपरस्टार्स में होती है. राजकुमार की गिनती इंडस्ट्री के सबसे अक्खड़ अभिनेताओं में होती थी. जो किसी से भी अपनी बात कहने में हिचकिचाते नहीं थे. जब राजकुमार बॉलीवुड पर राज कर रहे थे, तब धर्मेंद्र फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. बॉलुवड में अपने पैर जमाने के लिए धर्मेंद्र को अपने सहकर्मियों के आगे ना जाने कितने पापड़ बेलने पड़े. कइयों की तारीफ की तो कइयों को मनाया और यहां तक कि काम निकालने के लिए कइयों से माफी तक मांगनी पड़ी.
धर्मेंद्र को चाहे जो भी करना पड़ा हो, उन्होंने कभी अपना काम नहीं रुकने दिया. रास्ते में जितनी भी दिक्कतें आई हों, तमाम अड़चनों को पार करते हुए बॉलीवुड में अपने लिए रास्ता साफ करते गए. जब वह फिल्मों में नए थे, उनके लुक का मजाक भी बनाया गया. कई लोग उनसे दूरी बनाए रखने पर भी विश्वास करते थे. ऐसे ही एक बार राजकुमार ने भी धर्मेंद्र का मजाक बनाया. राजकुमार के अक्खड़ व्यवहार के चलते कई एक्टर-डायरेक्टर उनसे कन्नी काट लेते थे. क्योंकि, वह कब क्या कह दें, किसी को पता नहीं था.
लेकिन, एक बार राजकुमार ने धर्मेन्द्र से कुछ ऐसा कह दिया, जिससे पूरे सैट का माहौल गर्म हो गया था. क्योंकि, राजकुमार की बात सुनकर धर्मेंद्र भी तमतमा गए थे. लेकिन, नया-नया एक्टर होने के चलते धर्मेन्द्र को राजकुमार के सामने झुकना पड़ा था. तो क्या है पूरा किस्सा, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल ये किस्सा है 1965 में आई फिल्म ‘काजल’ के दौरान का. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ राजकुमार भी अहम रोल में थे. फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी राजकुमार ने धर्मेन्द्र को देखा और स्वभाव अनुसार डायरेक्टर से कहा- “जानी तुम ये एक्टर की जगह पहलवान को कहां से पकड़ लाए?” ये सुनकर पहले तो धर्मेन्द्र ने अनसुना किया, लेकिन जब राजकुमार बार-बार ऐसी ही टिप्पणी करते रहे तो धर्मेंद्र से भी रहा नहीं गया. क्योंकि धर्मेंद्र भी आखिर थे तो जाट ही. धर्मेंद्र से अपना अपमान सहन नहीं हुआ और गुस्से में उन्होंने राजकुमार का कॉलर पकड़ लिया.
हालांकि, उस दिन सेट पर मीना कुमारी भी मौजूद थीं जिन्होंने बीच बचाव करके मामला शांत कराया, नहीं तो शायद धर्मेंद्र उस दिन राजकुमार पर हाथ ही उठा देते. इस मामले के बाद राजकुमार ने शूटिंग करने से मना कर दिया और धर्मेंद्र पर माफी मांगने के लिए दबाव बनाने लगे. नए-नए होने की वजह से धर्मेंद्र भी किसी बड़े स्टार से बैर नहीं लेना चाहते थे तो मौके की नजाकत को देखते हुए उन्हें राजकुमार से माफी मांग ली और इसके बाद फिर फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाई.