सभी राज्य

महापर्व के लिए ट्रेनों में भीड़ का उमड़ा सैलाब, भीषण आग से ऐसे बचें 500 यात्री

छठ के चलते हैं रेलवे विभाग में स्पेशल ट्रेन निकाली है ताकि यात्रिगणों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस बीच राजधानी दिल्ली से दरभंगा जाने के लिए यात्री को काफी सुविधा की दी जा रही है जहां उनके लिए क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जा रही है। लेकिन 15 नवंबर बुधवार के दिन गाड़ी संख्या 02570 में अचानक से आग लग गई। और आग के कारण ट्रेन की करीबन 3 बोगियां जलकर खाक में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं बल्कि हादसे के कारण आठ लोग घायल भी हो गए । यह हादसा बेहद भयानक भी हो सकता था लेकिन स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण यह हादसा विकराल रूप लेने से बच गया। आईए जानते हैं कैसे?दरअसल घटना बुधवार शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे की है जहां दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही ट्रेन 02570 क्लोन एक्सप्रेस इटावा से पहले सारी भूपत स्टेशन से गुजरी। जहां स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच से धुआं उठते हुए देखा जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही वॉकी टॉकी के जरिए ट्रेन के ड्राइवर इसकी जानकारी दी ।  जिसके कारण ट्रेन को तुरंत ही रोक दिया गया। फिर पता चला की ट्रेन में आग लग रही है ट्रेन के दो स्लीपर कोच और एक जनरल कोच जल उठे थे पर छठ के कारण ट्रेन भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी । आग के  देखते ही ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई लोग चीख कर मदद की आग्रह कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन रुकी तो लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बोगियां से छलांग लगाना शुरू कर दिया। और इस तरह करीबन तीन बोगियां के अंदर फंसे 500 लोगों की जान बचाई गई।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close