क्राइम

अफनान से प्यार करता था प्रवीण, लड़की वाले नहीं हुए तैयार तो कर दी 4 की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण अरुण चौगले शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे, लेकिन उसे अपनी सहकर्मी अफनान से प्यार हो गया. दोनों में पैसों का लेन-देन था. बात उनके परिवारों तक पहुंच गई और दोनों में मारपीट हो गई. प्रवीण की पत्‍नी ने अफनान और उसके परिवार से मारपीट भी की थी.

उडुपी.

कर्नाटक पुलिस ने उडुपी जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और महाराष्ट्र के सांगली निवासी 37 वर्षीय प्रवीण अरुण चौगले को गिरफ्तार कर लिया है. वह मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीड़ितों में से एक 23 वर्षीय अफनान के साथ काम करता था और उसे उससे प्यार हो गया था. उसने अफनान और उसकी मां हसीना (46), अयनाज (21) और असीम (12) की उनके आवास पर हत्या करने की बात कबूल की. यह चौंकाने वाली घटना 12 नवंबर को सामने आई थी. हसीना का पति दुबई में काम करता है.

उडुपी के एसपी डॉ. अरुण ने बुधवार को मीडिया को बताया कि प्रवीण अरुण चौगले ने चार हत्याएं करने की बात कबूल कर ली है. ठुकराए गए प्रेमी ने पुलिस को बताया कि दोस्ती, अफनान के लिए प्यार और पैसे के मामले ने उसे इस घृणित अपराध को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “उसका इरादा अफनान को मारने का था. आरोपी ने दावा किया था कि उसने बचने और सबूत मिटाने के लिए अन्य तीन हत्याएं कीं.”

पैसों को लेकर मारपीट, फिर बात हुई बंद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीण अरुण चौगले शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे, लेकिन उसे अपनी सहकर्मी अफनान से प्यार हो गया. दोनों में पैसों का लेन-देन था. बात उनके परिवारों तक पहुंच गई और दोनों में मारपीट हो गई. प्रवीण की पत्‍नी ने अफनान और उसके परिवार से मारपीट भी की थी.

इस घटना के बाद अफनान ने प्रवीण से सारी बातचीत बंद कर दी. यह बर्दाश्त नहीं कर पाने पर आरोपी ने उसे मारने का फैसला किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने उसे अफनान की हत्या करने से रोकने की कोशिश की तो उसने दूसरों की हत्या कर दी.

पुलिस ने प्रवीण से गहन पूछताछ की और हत्या के मामले को सुलझाने के लिए गठित पांच विशेष टीमों ने जानकारी जुटाई थी कि आरोपी ने एक ऑटो लिया था और पीड़ितों के आवास के पास उतर गया था. बाद में टीमों को पता चला कि प्रवीण बेलगावी जिले के कुदाची में एक रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था.

उसने हसीना की सास के साथ भी मारपीट की थी और पड़ोस की एक युवा लड़की को धमकी दी थी, जिसने शोर मचाने की कोशिश की थी और मदद के लिए आगे आई थी. उसने उसे भागने के लिए मजबूर किया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close