PM मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर भड़का विपक्ष, राउत बोले-ये राहुल को मिले समर्थन का डर
पीएम मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर विपक्ष की आक्रामक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। संजय राउत ने कहा कि यह राहुल को मिल रहे समर्थन का डर है। साथ ही कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, यह पीएम के अहंकार को दिखाता है।
नई दिल्ली
बीते मंगलवार को मध्यप्रदेश के बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर जुबानी हमला किया था। मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।
पीएम मोदी के बयान के बाद से तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, पीएम मोदी राहुल गांधी के बारे में चर्चा करते हैं। यह राहुल गांधी को मिलने वाले समर्थन से डर है। आपने कांग्रेस मुक्त भारत की घोषणा की थी, महाराष्ट्र में शिवसेना मुक्त का सपना देखा था। लेकिन किसी को देश से मुक्त करके लोकतंत्र कायम नहीं किया जा सकता।
वहीं राहुल गांधी पर किए गए हमले पर पीएम मोदी का आलोचना करते हुए कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, इस तरह के बयान पीएम मोदी के अहंकार को दर्शाता है। वे असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। मेक इन इंडिया कार्यक्रम पूरी तरह से विफल हो गया है। पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण एमएसएमई सेक्टर और मध्यम उद्योगों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है।