देश

‘मणिपुर हिंसा के बारे में पीएम मोदी को एक शब्द बोलने में भी 80 दिन लग गए,’ : सीएम विजयन

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, हिंसा मई 2023 में शुरू हुई थी। देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर के बारे में एक शब्द बोलने में 80 दिन लग गए और वह भी तब जब वहां हो रही बर्बर घटनाओं की खबरें सामने आईं। तब तक वह पूरी तरह चुप थे।

तिरुवनंतपुरम

 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर में हिंसा के बारे में एक शब्द भी बोलने में 80 दिन लग गए। विजयन ने पत्रकार जॉर्ज कल्लीवायलिल की किताब ‘मणिपुर एफआईआर’ का विमोचन करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने इस साल मई में भड़की हिंसा के मामले में तीन महीने तक पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने की भी परवाह नहीं की।

वाम नेता ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसे समय में जब मुख्यधारा का मीडिया मणिपुर से हिंसा की खबरों को हल्का कर रहा है या पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है, कल्लिवालिल ने वहां मानवता के खिलाफ हो रहे अपराधों का दस्तावेजीकरण करने की पहल की है।

उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले छह महीनों से हिंसा की चपेट में है। कुछ मीडिया आउटलेट्स घंटों के भीतर ही इस्राइल पहुंच गए, लेकिन उन्होंने अभी तक मणिपुर की स्थिति को कवर नहीं किया है। इससे प्रमुख मीडिया घरानों की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट हो जाता है और वे किसके हितों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा भड़कने के तुरंत बाद विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य का दौरा किया लेकिन न तो प्रधानमंत्री और न ही मंत्रियों ने मामले को देखने की चिंता की।

विजयन ने कहा, हिंसा मई 2023 में शुरू हुई थी। देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर के बारे में एक शब्द बोलने में 80 दिन लग गए और वह भी तब जब वहां हो रही बर्बर घटनाओं की खबरें सामने आईं। तब तक वह पूरी तरह चुप थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं के दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय वहां की बर्बर घटनाओं को कवर करने और उसे दुनिया के सामने लाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए विजयन ने कहा कि इस घटना में 200 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए, जबकि लगभग 5,000 घर जल गए। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला को पुस्तक सौंपी, जिसमें राज्य के मंत्री पी राजीव, दिल्ली में केरल सरकार के विशेष दूत केवी थॉमस, सांसद हिबी ईडन, एएम आरिफ, थॉमस चझिक्कादन, विधायक टीजे विनोद, अनवर सदत, केसी जोसेफ, रोजी एम जॉन और पूर्व राजनयिक वेणु राजमणि शामिल हुए।

चेन्निथला ने राजग सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ईसाई धार्मिक नेताओं के कई पत्रों के बावजूद न तो केंद्र और न ही प्रधानमंत्री ने मणिपुर में हिंसा पर ध्यान दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अकेले ऊपरी मणिपुर में 150 से अधिक चर्चों को नष्ट कर दिया गया लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार वहां हिंसा को नियंत्रित करने में ‘विफल’ रही।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close