देश
‘मणिपुर हिंसा के बारे में पीएम मोदी को एक शब्द बोलने में भी 80 दिन लग गए,’ : सीएम विजयन

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, हिंसा मई 2023 में शुरू हुई थी। देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर के बारे में एक शब्द बोलने में 80 दिन लग गए और वह भी तब जब वहां हो रही बर्बर घटनाओं की खबरें सामने आईं। तब तक वह पूरी तरह चुप थे।
तिरुवनंतपुरम
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर में हिंसा के बारे में एक शब्द भी बोलने में 80 दिन लग गए। विजयन ने पत्रकार जॉर्ज कल्लीवायलिल की किताब ‘मणिपुर एफआईआर’ का विमोचन करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने इस साल मई में भड़की हिंसा के मामले में तीन महीने तक पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने की भी परवाह नहीं की।