मनोरंजन

‘बंदा’ के बाद मनोज बाजपेयी की नई थ्रिलर फिल्म, कैटरीना कैफ की मूवी से होगी टक्कर, कौन पड़ेगा किसपर भारी?

मनोज बाजपेयी की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फिल्म से मनोज का फर्स्टलुक भी आउट हो चुका है. उनकी इस फिल्म की टक्कर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के साथ क्लैश होगा.

मुंबई.

Manoj Bajpayee Joram: मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ से खूब सराहना बटोरी. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. अब उनकी एक और फिल्म आ रही है. यह फिल्म सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म का कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुका है और कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है. भारतीय ऑडियंस के लिए इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है. इसका क्लैश बॉलीवुड और साउथ के बड़े स्टार वाली फिल्म से होना है.

दरअसल, मनोज बाजपेयी की यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसी दिन विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज होगी. मनोज, कैटरीना और विजय का अपना अलग-अलग फैनबेस है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कौन किसपर भारी पड़ेगा यह देखना होगा. मनोज की इस फिल्म का नाम ‘जोराम’ है.

‘जोराम’ एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है. वहीं, ‘मैरी क्रिसमस’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. इसकी शूटिंग लॉकडाउन के बीच शुरू हुई थी. विजय और कैटरीना ने फिल्म के सेट से तस्वीरें भी शेयर की थी.

 

‘जोराम’ में मोहम्मद जीशान अय्यूब, राजश्री देशपांडे, तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक देवाशीष मखीजा ने कहा, ”जोराम’ एक जुनूनी प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के करीब है. मेरे दिमाग में काफी समय से स्क्रिप्ट थी. इस साल दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल में अविश्वसनीय प्रशंसा पाने के बाद, यह आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.”

देवाशीष मखीजा ने कहा,”मनोज बाजपेयी बेस्ट कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है. यह उनका और शानदार टीम की समर्पण और प्रतिभा है जिसने इस कहानी को आकार और जीवन दिया.” फिल्म का निर्माण शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा ने किया है. फिल्म का म्यूजिक मंगेश धाकड़े ने दिया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button