Breaking News

कोविड नियमों की खुलेआम उड़ाई BJP MLA सौरभ पटेल ने धज्जियां, और किया वीडियो शेर आने लगे ऐसे कमेंट्स

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच गुजरात में क्रिकेट मैच के आयोजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि यह आयोजन बीजेपी विधायक सौरभ पटेल के विधानसभा क्षेत्र में किया गया।

बीजेपी विधायक सौरभ पटेल ने क्रिकेट मैच का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। लोग सवाल खड़ कर रहे हैं कि आखिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस तरह कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाना कहां तक सही है। जानकारी के मुताबिक विधायक की पार्टी द्वारा यह क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति थी।

BJP विधायक की सफाई: इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया गया। वहीं विधायक ने इस आयोजन को लेकर कहा कि उनकी विधानसभा बोताड़ में कोरोना के मामले न के बराबर हैं। उन्होंने आगे कहा कि लगभग महीने भर पहले जब इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ था तब भी कोविड केसों की संख्या बेहद कम थी।

बता दें कि प्रतियोगिता एक सरकारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी। इसमें दो वार्ड की टीमों ने हिस्सा लिया था। सामने आए वीडियो में लोग बिना मास्क के देखे जा रहे हैं। कई लोग बिना सोशल डिस्टेसिंग के जीत का जश्न मनाने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल के साथ विधायक सौरभ पटेल ने जीतने वाली टीम को ट्रॉफी सौंपी थी।
सौरभ पटेल ने कहा कि अन्य मैचों में लोगों की संख्या कम थी, सिर्फ फाइनल मैच में ही अधिक संख्या में लोग आये थे। उन्होंने कहा कि अन्य मैचों के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया था।

इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। फेसबुक यूजर प्रहर्ष ने लिखा, “मास्क नहीं है, सोशल डिस्टेंस भी नहीं, यहां धारा 144 भी लागू नहीं है? यह स्वीकार के योग्य नहीं है। अगर किसी और ने ऐसा किया होता तो सरकार और पुलिस ने कार्रवाई कर दी होती। लेकिन यहां किसी को कोई समस्या नहीं है, बहुत दुख की बात है।”
रमेश प्रजापति ने लिखा कि यह आयोजन कोरोना को आमंत्रण देने के लिए किया गया है। वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि क्या कोरोना चला गया? इसके अलावा कुछ ने वीडियो डिलीट करने की बात कही।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button