CM केजरीवाल बोले- ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार :- 3 लाख टेस्ट रोजाना

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
Omicron Coronavirus देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को चार राज्यों में ओमीक्रॉन के 64 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल संख्या 325 पहुंच गई है। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में ओमिक्रोन बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। सीएम ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए हमने अपनी तैयारियां की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर यह बहुत तेजी से फैलता है तो उसके हिसाब से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, इसलिए हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई है।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे देश में इस वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
ओमीक्रोन की स्थिति को देखते हुए देशभर में इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, क्रिसमस और नए साल पर दिल्ली सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है दिल्ली सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।
ब्रिटेन में पब्लिश की गई एक स्टडी में कहा गया है कि ओमिक्रान को हॉस्पिटलाइजेशन रेट डेल्टा से कम है। जानकारों का भी कहना है कि नया वेरिएंट डेल्टा की तुलना में कम घातक है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तीसरी लहर की भी आहट शुरू हो गई है।
जानकारों का यह भी कहना है कि तीसरी लहर तो आएगी लेकिन यह ज्यादा घातक नहीं होगी। अगर भारत की बात करें तो कुछ राज्यों में वायरस का प्रसार बढ़ा है। महाराष्ट्र जैसे राज्य में लोगों में आरटी वैल्यू 1 पाई गई है। इसका मतलब यह हुआ कि एक व्यक्ति से दूसरे में बीमारी फैलने की रफ्तार बढ़ गई है।