‘धिक्कार है ऐसी सरकार पर, छात्राएं BHU IIT परिसर में निर्भय होकर नहीं चल सकतीं’, : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात पर धिक्कार है कि प्रधामंत्री…….
नेशनल डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात पर धिक्कार है कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक छात्रा अपने संस्थान के भीतर बेखौफ होकर चल तक नहीं सकती। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बनारस में आईआईटी, बीएचयू की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है।

विश्वविद्यालय परिसर में उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी । निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।”

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘क्या अब बीएचयू-परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है!”

बीएचयू परिसर में बुधवार देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया। इस घटना को लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी तत्व शामिल थे, लिहाजा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी जाए।