मणिरत्नम की फिल्म, गुलजार के गाने और एआर रहमान का संगीत, लेकिन 1 गलती ने डुबा दी फिल्म की नैया, करोड़ों का लगा चूना

इसके साथ ही फिल्म की कहानी विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. विजय कृष्ण आचार्य खुद भी एक बड़े डायरेक्टर हैं और धूम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बॉलीवुड के नाम कर चुके हैं. इसके साथ ही फिल्म में संगीत की दुनिया के महारथी और ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने संगीत दिया था.
मुंबई.
साल 2010 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘रावण’ रिलीज हुई थी. असल जिंदगी की पति-पत्नि की ये जोड़ी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही थी. 55 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया था. फिल्म को डायरेक्शन के दिग्गज मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म में अपना योगदान देने वाले सभी लोग अपनी फील्ड के दिग्गज थे. मणिरत्नम डायरेक्शन की दुनिया में बड़ा नाम हैं.
दिग्गजों के काम से सजी थी ये बड़ी फिल्म, लेकिन
इसके साथ ही फिल्म की कहानी विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. विजय कृष्ण आचार्य खुद भी एक बड़े डायरेक्टर हैं और धूम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बॉलीवुड के नाम कर चुके हैं. इसके साथ ही फिल्म में संगीत की दुनिया के महारथी और ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने संगीत दिया था. फिल्म के गानों को भी खास कोई पॉपुलरिटी नहीं मिल पाई. फिल्म में कुल 6 गानों को रखा गया था. इसमें 1 गाना ‘रांझा रांझा’ काफी पसंद किया गया था. बाकी के गानों को उतना प्यार लोगों ने नहीं दिया. फिल्म के गानों के लिरिक्स ऑस्कर विनर राइटर गुलजार ने लिखे थे.
2010 में रिलीज हुई थी रावण
रावण फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. 55 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते 24 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और महज 39 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई. फिल्म फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी इसको लेकर कमेंट किया था.
हालांकि ये सब बीती बातें हैं. मणिरत्नम ने हाल ही में ऐश्वर्या राय के साथ पोन्नियन सेल्विन में भी काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. रावण फिल्म को 2 भाषाओं में बनाया गया था. हिंदी भाषा के लिए इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को हीरो के तौर पर लिया गया था. हीरोइन अभिषेक बच्चन की असल जिंदगी की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ही थीं.




