मनोरंजन

जितेंद्र संग काम करने के लिए अड़ी हुई थीं रेखा, डायरेक्टर की जिद पर छोड़ी फिल्म, चमक उठी इस एक्ट्रेस की किस्मत

साल 1981 में आई जितेंद्र की फिल्म ‘प्यासा सावन’ उस साल की शानदार फिल्मों में से एक है. पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म जितेंद्र के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म में पहले रेखा भी नजर आने वाली थीं. लेकिन डायरेक्टर की एक जिद पर उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी.

नई दिल्ली.

साल 1981 में आई फिल्म ‘प्यासा सावन’ जहां जितेंद्र के करियर के लिए बेहतरीन साबित हुई, वहीं रेखा को एक बड़ी वजह के चलते ये फल्म छोड़नी पड़ गई थी. हालांकि वह खुद इस फिल्म में एक किरदार निभाने के लिए जिद पर अड़ी थीं लेकिन बाद में उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह जो एक्ट्रेस आईं उनका इस फिल्म से करियर ही चमक उठा था.

फिल्म ‘प्यासा सावन’ को अभिनेता जीतेंद्र के भाई प्रसन्न कपूर ने प्रोड्यूस किया था. इससे पहले वह जीतेंद्र की फिल्म ‘हमजोली’ को भी प्रोड्यूस कर चुके थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने जीतेंद्र के साथ अलग अलग हीरोइनों को कास्ट करते हुए आठ फिल्में बनाईं. गुलजार के डायरेक्शन में उन्होंने जीतेंद्र और हेमा मालिनी की चर्चित फिल्म ‘खुशबू’भी बनाई थी.

जितेंद्र ने निभाया था डबल रोल
साल 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में जितेंद्र डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में जितेंद्र ने पिता-पुत्र का किरदार निभाया था. फिल्म में जितेंद्र के दोनों ही किरदारों को काफी पसंद किया गया था. पिता के अपोजिट फिल्म में मौसमी चटर्जी नजर आई थी. वहीं पुत्र के किरदार के साथ रीना रॉय को कास्ट किया गया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में रीना रॉय पहली पसंद नहीं थी. उनकी जगह रेखा इस किरदार में नजर आने वाली थीं.

रेखा ने क्यों ठुकराया रोल
दरअसल इस फिल्म में रेखा को मौसमी चटर्जी वाला किरदार काफी भा गया था. वह ये रोल निभाना चाहती थीं. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से इस किरदार के लिए काफी बार बात भी की लेकिन डायरेक्टर जिद पर अड़े थे कि वह मौसमी से पहले ही वादा कर चुके थे. ऐसे में रेखा की फिल्म में बात नहीं बनी और उन्होंने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया और बाद में उनके रोल में रीना रॉय को कास्ट किया गया था.

बता दें कि रेखा वाला जो किरदार रीना रॉय ने निभाया था, उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उन्होंने अपने इस किरदार में जान डाल दी थी. फिल्म प्यास सावन में रीना रॉय के इस किरदार को निभाने के बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए थे. ये फिल्म उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button