क्राइम

पति को मरवाने के लिए पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी की मदद से दी सुपारी, 3 गोली खाकर भी जिंदा बचा राजा

शुरूआती जांच में ये कहा गया कि किराया के विवाद को लेकर राजा को गोली मारी गई थी लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो घटना कुछ और ही निकला. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी मिले हैं.

जमुई.

 शादी के बाद भी वो अपने प्रेमी के नजदीक थी और उससे लगातार बात करती थी. इस बात का जब पति ने विरोध किया तो पत्नी ने न केवल साजिश रची बल्कि सुपारी किलर्स को हायर करते हुए पति को गोलियों से छलनी करवा दिया लेकिन गनीमत ये रही कि तीन गोलियां लगने के बाद भी रवि अभी जिंदा है और मौत से जंग लड़ रहा है.

प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या प्लान करने का ये मामला बिहार के जमुई जिला से सामने आया है. दरअसल बीते दिनों दशहरे की रात जिले के लछुआड़ थाना इलाके में ई रिक्शा चालक राजा कुमार की ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर हत्या की कोशिश की गई थी जिसके बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी. घटना के बाद अपराधियों के बढ़े हौसले की चर्चा हो रही थी कि किराया मांगने पर टोटो चालक को गोली मार दी गई लेकिन मामला कुछ और निकला.

दरअसल टोटो चालक राजा कुमार को रास्ता से हटाने के लिए उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपनी प्रेमी अमित कुमार के साथ मिलकर साजिश रची थी, जिसके लिए लक्ष्मी देवी और अमित ने छोटू ठाकुर और सोनू कुमार को एक लाख चालीस हजार की सुपारी दी थी. सुपारी लेने के राजा कुमार की ई रिक्शा 600 रुपया में जाजल के लिए बुक किया गया था, जहां ले जाकर एक साथ तीन गोली मारी गई थी, गोली लगने से घायल ई रिक्शा चालक राजा कुमार का इलाज अभी भी पटना में चल रहा है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया है कि लछुआड़ थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी जुटे थे. सूचना के बाद जब छापेमारी की गई तो मौके से तीन अपराधी छोटू ठाकुर, सोनू कुमार और विष्णु कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए. इन अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया. इसके अलावा इन लोगों के पास से 80 हजार नगद भी मिला.

बाद में जब गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ कि ई-रिक्शा चालक राजा कुमार को गोली मारने वाले में छोटू और सोनू शामिल थे. पुलिस ने यह बताया है कि अपने पति राजा कुमार को रास्ते से हटाने के लिए लक्ष्मी देवी ने अपने प्रेमी अमित कुमार के साथ मिलकर साजिश रची थी, जिसके लिए दोनों ने सोनू और छोटू को सुपारी दी थी. पुलिस के अनुसार दशहरे के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को भी राजा कुमार का ई रिक्शा बुक करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस दिन राजा ने दूसरे ई-रिक्शा को भेज दिया था.

बाद में राजा की पत्नी का प्रेमी अमित कुमार ने फिर 24 अक्टूबर की रात राजा कुमार की रेकी की और फिर सोनू ने ई रिक्शा भाड़ा पर बुक कर अपने साथ ले गया, जहां पीछे से बाइक से आ रहा छोटू कुमार के साथ मिलकर राजा को गोली मारी गई थी. इस मामले का उद्वेदन करते हुए एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि ई रिक्शा चालक को गोली मारकर घायल करने के मामले में यह बातें सामने लाई गई थी कि किराया नहीं देते हुए अपराधियों ने गोली मारी थी.

पुलिस ने सत्यता की जांच करते हुए यह पाया है कि ई रिक्शा चालक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए उन अपराधियों को सुपारी दी थी, जो शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. इनके पास से हथियार और सुपारी के रूप में दिए गए 80 हजार रुपए को भी बरामद किया गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button