Netflix पर 3 हफ्ते से लगातार छाई है ये एक फिल्म, अगर वीकेंड पर नहीं देखी ये क्राइम थ्रिलर… तो क्या देखा

इस बार वीकेंड के बाद दशहरा है और यानी बैक टू बैक तीन दिनों की छुट्टी है. तो अगर आप अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या देखें तो हम आपको एक ऐसी क्राइम थ्रिलर के बारे में बताएंगे, जो करीब 3 हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर नंबर वन बनी हुई है. इस वीकेंड ये क्राइम थ्रिलर देखकर आपका वीकेंड भी बन जाएगा.
मुंबई
क्या आपको क्राइम थ्रिलर फिल्में या वेब सीरीज पसंद हैं? अगर हां तो हम आपको एक ऐसी क्राइम थ्रिलर के बारे मे बताएंगे, जो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही है. दशहरा हॉलीडे पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं और खास बात तो ये है कि ये फिल्म लगभग 3 हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. तो अगर आप ये सोच रहे हैं कि हफ्तों से नेटफ्लिक्स पर नंबर वन बनी ये फिल्म कौन सी है तो चलिए आपको बता देते हैं. ये फिल्म है रेप्टाइल, जिसने ओटीटी पर तहलका मचाया दिया है.
अगर आप किसी वीकेंड ऑप्शन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए जबरदस्त एंटरटेनर साबित हो सकती है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि रेप्टाइल लगातार तीन हफ्ते से पहले पायदान पर है और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर्स की पहली पसंद बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर लगातार इस फिल्म पर रिएक्शन दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म देख चुके कई यूजर्स ने भी फिल्म पर रिएक्शन दिया है और इसे एक शानदार फिल्म बताया है. फिल्म की बात करें तो ये 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें बेंसियो डेल तोरो, जस्टिन टिंबरलेक और अलीसिया सिल्वरस्टोन जैसे सितारे लीड रोल में हैं. वहीं इस जबरदस्त क्राइम थ्रिलर के डायरेक्टर ग्रांट सिंगर हैं.