क्राइम

लेडी कांस्टेबल का तस्कर से संबंध! ड्यूटी टाइम में मंदसौर गई थी मिलने, एसपी ने किया सस्पेंड

राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने अपराधी से संबंध रखने वाली महिला कांस्टेबल जयंता बानो को सस्पेंड कर दिया है. वह दो दिन पहले 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में एक कुख्यात तस्कर से मिलने के लिए मंदसौर गई थी. इसका खुलासा हो जाने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

प्रतापगढ़.

राजस्थान पुलिस में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने तस्कर और अपराधी से संबंध रखने वाली एक लेडी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. प्रतापगढ़ एसपी ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक की गापेनीय रिपोर्ट के आधार पर की है. राजस्थान पुलिस की यह कांस्टेबल ही में एमपी के मंदसौर में जाकर कुख्यात तस्कर एवं शातिर अपराधी से मुलाकात करके आई थी. उसकी पुख्ता सूचना मिलने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार तस्कर से संबंध रखने के आरोप में सस्पेंड की गई राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल का नाम जयंता बानो है. वह प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात थी. जयंता बानो ने हाल ही में ड्यूटी के दौरान मंदसौर जाकर एक कुख्यात तस्कर एवं अपराधी जैद से मुलाकात की थी. जैद के खिलाफ तस्करी और हत्या समेत 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में मंदसौर पुलिस की कस्टडी में है.

12 अक्टूबर को जैद से मिलने के लिए मंदसौर गई थी कांस्टेबल
जयंता बानो दो दिन पहले 12 अक्टूबर को जैद से मिलने के लिए मंदसौर गई थी, जबकि उसकी उपस्थिति पुलिस लाइन में दर्ज थी. इस संबंध में मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने इसकी गोपनीय रिपोर्ट प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को भेजी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसपी अमित कुमार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जयंता बानो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. लेडी कांस्टेबल और जैद के मेलजोल को लेकर पुलिस महकमे को पहले भी लगातार शिकायतें मिल रही थी.

पहले निलंबित ही नहीं बल्कि बर्खास्त तक किए गए हैं पुलिसकर्मी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस महकमे पर इस तरह का यह कोई पहला दाग नहीं लगा है. इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों को अपराधियों से मिलीभगत के आरोप में निलंबित ही नहीं बल्कि बर्खास्त तक किया गया है. लेकिन महिला पुलिसकर्मियों लिप्त होने के मामले कम सामने आए हैं. इससे पहले राजस्थान के सिरोही जिले के बरलूट थाने में इस तरह का मामला सामने आया था. वहां तत्कालीन बरलूट महिला थानाप्रभारी ने अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से एक तस्कर को दस लाख रुपये लेकर फरार करा दिया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button