सभी राज्य

बिहार ट्रेन हादसा: ‘हम सो रहे थे जब ट्रेन पलटी, आंख खुली तो भाई की लाश देखी’ यात्री ने सुनाई दर्दनाक आपबीती

बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद बचाव अभियान जारी है, एक यात्री ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दिल को झंकझोर देने वाली घटना बयां की। मोहम्मद नासिर, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के बी 7 कोच में थे, ने दुर्घटना…

नेशनल डेस्क

बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद बचाव अभियान जारी है, एक यात्री ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दिल को झंकझोर देने वाली घटना बयां की। मोहम्मद नासिर, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के बी 7 कोच में थे, ने दुर्घटना में अपने युवा चचेरे भाई को खो दिया।

PunjabKesari

उसने बताया कि  “हम नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बी 7 कोच में यात्रा कर रहे थे। खाना खाने के बाद हमने बातें की और फिर सोने की कोशिश कर रहे थे तभी कुछ हुआ. “हम अचानक अपनी सीटों से गिर गए। मैं हैरान था और शुरू में कुछ भी समझ नहीं पाया। ”ट्रेन तेज गति से पलट गई थी. जब मैंने चारों ओर देखने की कोशिश की तो मुझे मेरा चचेरा भाई नहीं मिला। और फिर मैंने उसे मृत पाया। वह सिर्फ 25 साल का था।” नासिर ने ट्रेन हादसे में अपने चचेरे भाई, अबू जैद (25) को खो दिया। मोहम्मद नासिर ने कहा, “मुझे भी चोटें आईं।”

 

नासिर अबू जैद के साथ दिल्ली के आनंद विहार में ट्रेन में चढ़ा था और पश्चिम बंगाल सीमा के पास स्थित बिहार के किशनगंज जिले की ओर जा रहा था। नासिर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनकी और अन्य लोगों की मदद की.

PunjabKesari

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार ने कहा, “बचाव अभियान फिलहाल जारी है। हमने अब तक चार शव बरामद किए हैं. इसके अलावा, कई लोग घायल हो गए और उन्हें आरा, बक्सर और पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जिनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार भी है, ने बक्सर, आरा और पटना के सभी सिविल सर्जनों को अस्पतालों में घायल व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

आनंद विहार (नई दिल्ली) कामाख्या धाम नॉर्थ ईस्ट सुपर फास्ट ट्रेन बुधवार रात करीब 10 बजे दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) पटना रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में टेबोगी पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सीपीआरओ ने बताया, “बुधवार रात को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के पास चार लोगों की मौत हो गई और ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button