खेल

World Cup 2023 Opening ceremony: क्यों कैंसिल हो गई वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी? किस वजह से टला कार्यक्रम, जानिए इसके पीछे की वजह

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है और पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता रही न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. भारत में खेले जाने वाले इस आईसीसी के मेगा इवेंट की ओपनिंग होनी थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया.

नई दिल्ली.

क्रिकेट फैंस को अगले डेढ महीने एक बढ़कर एक मुकाबलों में जमकर हो हल्ला मचाने का मौका मिलने वाला है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हुआ और पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता रही न्यूजीलैंड के बीच खेलने उतरी. इस मैच से पहले वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. भारत में खेले जाने वाले इस आईसीसी के मेगा इवेंट की ओपनिंग होनी थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया.

आईसीसी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार होने की खबर थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इसे आयोजित नहीं कराया गया. ओपनिंग सेरेमनी को लेकर जो खबर है वो सबको संशय में डालने वाली है. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच हुआ. इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद में कैप्‍टंस डे का आयोजन किया गया. ऐसी जानकारी सामने आई थी ओपनिंग मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा लेकन इसे ना कराने का फैसला लिया गया.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए किसी तरह की ओपनिंग सेरेमनी की योजना नहीं है. बीसीसीआई की घरेलू टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अप्रैल में बोर्ड की तरफ से ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी गई थी. ऐसा संभव हो पाया था क्योंकि आईपीएल के मुकाबलों को शाम के वक्त खेला जाता है. वर्ल्ड कप के मुकाबलों को दोपहर में शुरू होना है और इसी वजह से सेरेमनी को ना कराने का फैसला लिया गया.

14 अक्‍टूबर को हो सकता है इवेंट
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आगाज होने से पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले एक कार्यक्रम को आयोजित किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, वरुण धवन, अरिजीत सिंह, तमन्‍ना भाटिया शिरकत करेंगे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में एक इवेंट की योजना है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button