मनोरंजन

100 करोड़ी फ्लॉप के बाद टोटके के भरोसे सुपरस्टार, 2025 के लिए बनाया गेम प्लान, लेकिन बेटे ने अड़ा दी टांग

साउथ के सुपरस्टार की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. ऐसे में अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए एक खास डेट का चुनाव किया है. लेकिन अब उनके बेटे की फिल्म भी उसी दिन रिलीज होने की खबर सामने आ रही है.

मुंबई.

बहुत उम्मीद के साथ फिल्म बनाई जाए और डिजास्टर साबित हो जाए तो एक्टर के लिए इससे बुरा कुछ नहीं. फिल्म अगर सुपरस्टार की हो तो और भी दिक्कत हो जाती है क्योंकि फिल्म पर काफी रुपया लगा होता है. ऐसा ही कुछ साउथ के एक बड़े सितारे के साथ बीते दिनों हुआ था, जिनकी 102 करोड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर औधें मुंह गिर गई थी. फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद सुपरस्टार ने अब टोटके का सहारा लेने लगे हैं. उन्होंने अपनी एक बड़ी फिल्म के लिए खास डेट निश्चित की है लेकिन इस प्लानिंग में स्टार के अपने ही बेटे ने टांग अड़ाने का मन बना लिया है.

यहां हम साउथ के जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वह हैं चिरंजीवी. बीते दिनों उनकी फिल्म ‘भोला शंकर’ रिलीज हुई थी. इसे लेकर वे काफी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उलटा हुआ टौर दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को नकार दिया. फिल्म में तमन्ना भाटिया और कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में थीं. ऐसे में अब चिरंजीवी किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और अगली फिल्म को लेकर काफी सजग हो गए हैं.

jawan, jawan release date, salaar, salaar release date, shah rukh khan, shahrukh khan, prabhas, august box office collection, august 2023 big release, sugust 2023 collection report, Gadar 2 box office collection Day 17, gadar 2, sunny deol, Box Office Collection, Gadar 2 Box Office Collection Day wise collection, Gadar 2 Box Office Collection Report, Gadar 2 Film, Gadar 2 record details, jailer vs gadar 2, Gadar 2 collection till date, sunny deol new record, sunny deol latest news, Jailer box office collection Day 18, Jailer box office collection Day waise, Jailer box office collection till date, Jailer box office collection worldwide, Jailer box office collection report, Jailer box office collection on saturday, jailer movie collection, jailer film collection, jailer movie ka collection, jailer movie and gadar 2 collection, dream girl 2 collection, dream girl 2 latest update, dream girl 2 star cast, dream girl 2 release date, omg 2 collection, king of kotha collection, bholaa shankar collection

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के लिए अगस्त कुछ खास साबित नहीं हुआ.

मकर संक्राति का टोटका
चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इससे पहले उनकी फिल्म ‘वाल्तेयर ​वीरैया’ इसी साल 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. संक्राति के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी. इससे पहले चिरंजीवी की ‘कैदी न. 150’ भी संक्राति के मौके पर रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में अब ​चिरंजीवी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने अपनी आने वाले बड़े प्रोजेक्ट के लिए संक्राति को ही चुना है. खबरों की मानें तो वे मलाडी ​वशिष्ट के निर्देशन में एक फिल्म कर रहे हैं. फैंटेसी बैकड्रॉप पर बेस्ड यह फिल्म बड़े ​स्तर पर बन रही है. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए मेकर्स और चिरंजीवी ने फिल्म को 2025 में संक्राति के मौके पर रिलीज करने का प्लान किया है. माना जा रहा है कि चिरंजीवी के लिए संक्राति वाला टोटका फायदे का सौदा साबित होगा.

एक तरफ चिरंजीवी ने पूरी प्लानिंग कर ली है दूसरी तरफ खबर यह है कि उनके प्लान को खुद उनके बेटे ने बिगाड़ने का मन बना लिया है. दरसअल, उनके बेटे राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ लंबे समय से अटक रही है. फिल्म पर चल रहे काम को देखते हुए इसे भी 2025 में संक्राति पर रिलीज करने का मन बनाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो बाप और बेटे की फिल्में बड़े पर्दे पर साथ टकराएंगी और यह दोनों के लिए ही सही नहीं रहेगा. उधर, खबर यह भी है कि ‘गेम चेंजर’ को जल्द ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है ताकि इसे 2024 की संक्राति पर रिलीज ​किया जा सके. फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button