मनोरंजन

न्यासा देवगन की डीप नेक ड्रेस; ओरी के साथ हुईं क्लोज, सोशल मीडिया पर लगी आग, वीडियो में दिखी फुल ऑन मस्ती

Nysa Devgan & Orry: न्यासा देवगन (Nysa Devgan) एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. डीप नेक ब्लैक ड्रेस मे वे ओरी (Orry) के साथ नजर आ रही हैं. उनका यह न्यू ईयर पार्टी का फोटो सोशल ​मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंबई.

बॉलीवुड में स्टारकिड्स हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं. इन दिनों एक स्टारकिड सबसे ज्यादा टॉकिंग पॉइंट है और वह है ‘न्यासा देवगन’. अजय देवगन काजोल की यह लाडली अपने ड्रेसिंग सेंस और बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवतरमणि को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही न्यासा ने ओरी के साथ नए साल की पार्टी सेलिब्रेट की. ओरी और न्यासा की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में न्यासा नजर आ रही हैं. ओरी के साथ उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

हमेशा लड़कियों के बीच घिरे दिखने वाले ओरी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ओरी इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. न्यू ईयर पार्टी के कुछ फोटोज और वीडियो उन्होंने सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं. इनमें न्यासा की फुल ऑन मस्ती दिखाई दे रही है. वीडियो में कई ऐसे मौके दिख रहे हैं जब न्यासा और ओरी की नजदीकियां दिख रही हैं. ऐसे में एक बार फिर ओरी और न्यासा के रिश्ते को लेकर बाते शुरू हो गई हैं.

Nysa Devgan, Nysa Devgan photo, Nysa Devgan dress, Nysa Devgan deep neck dress, orhan awatramani, orry, न्यासा देवगन, ओरहान, ओरी, न्यासा की फोटो, न्यासा की ड्रेस, न्यू ईयर पार्टी

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)
Nysa Devgan, Nysa Devgan photo, Nysa Devgan dress, Nysa Devgan deep neck dress, orhan awatramani, orry, न्यासा देवगन, ओरहान, ओरी, न्यासा की फोटो, न्यासा की ड्रेस, न्यू ईयर पार्टी

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)
Nysa Devgan, Nysa Devgan photo, Nysa Devgan dress, Nysa Devgan deep neck dress, orhan awatramani, orry, न्यासा देवगन, ओरहान, ओरी, न्यासा की फोटो, न्यासा की ड्रेस, न्यू ईयर पार्टी

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)

बीते कुछ समय से ओरी और न्यासा लगातार साथ दिखाई दे रहे हैं. हर पार्टी में न्यासा और ओरी की मस्ती देख लोगों को लग रहा है कि जाह्नवी कपूर से ओरी दूर हो गए हैं.

 

 

नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान की कुछ फोटोज ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इनमें एक फोटो में न्यासा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. इस डीप नेक ड्रेस में उनका लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है. साथ ही वे ओरी को हग किए हुए है. सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटो वायरल हो रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button