मेकर्स ने 10 करोड़ खर्च बनाई ऐसी फिल्म, क्लाइमैक्स तक आते-आते छूटे दर्शकों के पसीने, कमाई से हिल गया था पूरा बॉक्स ऑफिस

Untold Story Of Film ‘Badla’: साल 2019 को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने दमदार अभिनय से जान डाल दी थी. तो आइए, जानते हैं इस फिल्म के बजट और कुल कमाई के बारे में…
नई दिल्ली.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस फिल्म में नजर आते हैं, उसमें अपने किरदार से जान डाल देते हैं. वह पिछले 5 दशकों में बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, उसमें से आप कुछ फिल्मों को तो जितनी बार देखें मन नहीं भरता. आज हम अमिताभ बच्चन की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो 8 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम ‘बदला (Badla)’ था.
फिल्म ‘बदला’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आई थीं. फिल्म में अमिताभ के साथ-साथ तापसी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी. वहीं, अमिताभ और तापसी के अलावा फिल्म में अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, मेकर्स को फिल्म ‘बदला’ बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसने वर्ल्डवाइड कुल 138.49 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी. इतना ही नहीं, 65वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में ‘बदला’ को 4 नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे. फिल्म की कहानी एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन नैना सेठी (तापसी पन्नू) के आसपास घुमती रहती है. फिल्म में नैना पर एक हत्या का आरोप लगता है, जिसके लिए उन्हें एक वकील की जरूरत पड़ती है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन ‘बादल गुप्ता’ नामक एक वकील के किरदार में नजर आते हैं, जो नैना की मदद करने के लिए उनसे पूरी घटना के बारे में जानते हैं. यह सस्पेंस से भरपूर एक ऐसी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और देखते ही देखते यह फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी.
फिल्म ‘बदला’ में तापसी और अमिताभ के अभिनय के लोग कायल हो गए थे. यह एक अलग तरह की फिल्म थी, जिसे बहुत ही शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर पेश किया गया था. इस फिल्म के अलावा भी अमिताभ और तापसी फिल्म ‘पिंक’ में नजर आए थे, जो साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था. जब-जब अमिताभ के साथ तापसी बड़े पर्दे पर नजर आईं, तब-तब उन्हें सफलता मिली.