गुजरात में धू-धूकर जली हमसफर एक्सप्रेस आग की भयानक लपटें, धुंए का गुबार

गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान और उसके बगल वाले यात्री डिब्बे में आग लग गयी।
नेशनल डेस्क:
गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान और उसके बगल वाले यात्री डिब्बे में आग लग गयी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

किसी के भी घायल होने की खबर नहीं
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद ट्रेन रोक दी गई और सभी यात्री उतर गए। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान में अपराह्न दो बजे के करीब वलसाड स्टेशन से सूरत की ओर रवाना होने के तुरंत बाद आग लग गई।”

पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण जेनरेटर यान में आग लगी और बगल के डिब्बे बी1 तक फैल गई। उन्होंने कहा कि आग अब नियंत्रण में है।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री सुरक्षा के लिए ट्रेन से उतर गए।

