मनोरंजन

किसी ने 30 तो किसी ने 40 की उम्र में रखा फिल्मों में कदम, कोई था वेटर, कोई संभालता था घर, आज कमाते हैं करोड़ों

Bollywood Actors Who Stepped Late In Bollywood- बॉलीवुड में उम्र सिर्फ एक नंबर है. वो कहते हैं ना कि अगर आपके पास हुनर है तो आप छोटे हैं या बड़े इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. फिल्मों की दुनिया में कई एक्टर्स ने इस बात को साबित भी किया है. 30-40 की उम्र में फिल्मों में कदम रखने के बाद आज ये एक्टर्स इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.

आज आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में शुरुआत तो काफी लेट की थी, लेकिन अपने दमदार अभिनय के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. तो चलिए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में विस्तार से-

इस लिस्ट की शुरुआत आज के सबसे बेहतरीन और चर्चित एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ करते हैं. पंकज त्रिपाठी ने 30 की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था और उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ब्रेक मिला था जिसके बाद उन्होंने ‘मिर्जापुर’ से घर-घर में पहचान बनाई.

अब बात करते हैं एक्ट्रेस लिलेट दुबे की. लिलेट दुबे को ‘कल हो ना हो’, ‘मॉन्सून वेडिंग’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शादी और बच्चों के बाद फिल्मों में आईं और वह खुदको एक्सीडेंटल एक्ट्रेस मानती

बोमन ईरानी ने बिजनेस और फोटोग्राफी में हाथ आजमाने की बाद फिल्मों का रुख किया. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि बोमन ईरानी एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं. उन्होंने 40 की उम्र में ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से फिल्मों में कदम रखा.

किरण खेर फिल्मों में कदम रखने से पहले थिएटर्स में नाम कमा चुकी थीं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘सरदारी बेगम’ से पहचान मिली. उसके बाद किरण खेर ने अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.

पियूष मिश्रा आज बॉलीवुड के दिग्गजों में शुमार हैं. ये एक्टर एक स्टार नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. पियूष मिश्रा ने लगभग 40 साल की उम्र के बाद ही फिल्मों में पहचान बनाई.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close