देश

वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी राहुल गांधी के ये आरोप,की चुनाव आयोग जांच करे : वारिस पठान

-चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों की जांच करे : वारिस पठान

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा पेश किए गए तथ्यों और सबूतों की जांच होनी चाहिए

नई दिल्ली

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा पेश किए गए तथ्यों और सबूतों की जांच होनी चाहिए। यदि सबूत पेश किए गए हैं, तो इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।

वारिस पठान ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों की जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए। क्योंकि देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पूर्व सांसद भी इस तरह का आरोप लगा चुके हैं, यदि राहुल गांधी के पास इसको लेकर सबूत मौजूद हैं, तो निष्पक्ष जांच आवश्यक है ताकि जनता के सामने इन दावों का सच आए।

राहुल गांधी के आरोपों की निष्पक्ष जांच आवश्यक

वारिस पठान ने चुनाव आयोग के दावों पर कहा कि यदि राहुल का लगाए इल्जाम की निष्पक्ष जांच की जाए, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। जब देश के एक बड़े नेता जैसे राहुल गांधी ने वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए हैं, और सबूत पेश किए हैं, तो एक आम नागरिक के रूप में मेरा सवाल है कि चुनाव आयोग इसकी निष्पक्ष जांच कर ले ताकि सच्चाई जनता के सामने आ जाए। जांच से ही यह पता चल सकेगा कि राहुल गांधी के आरोपों में कितनी सत्यता है।

इंडी अलायंस की बैठक को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस के द्वारा दिए बयान पर वारिस पठान ने कहा कि सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाल में किसानों की आत्महत्या पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है।

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button