खेल

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! एशिया कप फाइनल में नहीं दिखेगा श्रीलंका का यह गेंदबाज, इस बॉलर ने किया रिप्लेस

एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL Asia Cup Final) के बीच 17 सितंबर को होगा. इससे पहले श्रीलंका की टीम के लिए परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनकी टीम के स्टार स्पिनर एशिया कप से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली.

एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL Asia Cup Final) के बीच 17 सितंबर को होगा. सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की की. लेकिन इससे पहले श्रीलंका की टीम के लिए परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनकी टीम के स्पिन गेंदबाज एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जिसका मतलब है कि वह भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश तीक्षणा एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. महेश तीक्षणा का टीम में ना होना भारतीय टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट हो सकता है. भारत के खिलाफ पिछले मैच में वह केवल 1 विकेट ले सके थे. लेकिन अक्सर वह भारत के लिए खतरनाक साबित होते हैं. महेश के बाहर होने के बीद श्रीलंका के मैनेजमेंट ने सहान अरिचागे को टीम में मौका देने का फैसला किया है. सहान भारत के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं.

सहान अरिचागे का करियर
सहान अरिचागे ने अपने देश श्रीलंका के लिए सिर्फ एक मैच खेला है. जिसमें उन्होंने एक विकेट भी लिए हैं. उन्होंने अपना डेब्यू 7 जुलाई को साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने काइल मेयर्स के रूप में एक विकेट भी लिया था. तीक्षणा इस मैच में 4 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनें गए थे. हालांकि, अब देखना होगा कि भारत के खिलाफ सहान कैसी गेंदबाजी करते हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

बैक अप: संजू सैमसन

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अरिचागे, डुनिथ वेललेज, मतीशा पथिराना, कसुन राजिथा, दुशान हेमन्था, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close