मनोरंजन
बढ़ती उम्र में हीरो को नहीं मिली सफलता, तब खतरनाक विलेन बन छाया, अब बॉलीवुड-साउथ पर राज, फीस भी ले रहा मोटी
फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करना और उस पॉजिशन को बनाए रखना किसी भी कलाकार के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. कई अपने स्टारडम को बरसों तक बनाए रखते हैं, तो कई कुछ सालों के बाद ढलना शुरू हो जाते हैं. इंडस्ट्री में ऐसे सितारों के कई उदाहरण मिल जाएंगे, जो स्टारडम की पीक पर पहुंचने के बाद धड़ाम से नीच गिर गए. गोविंदा, बॉबी देओल, समेत कई सेलेब्स इस लिस्ट में आते हैं. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी जिसने स्टारडम को बनाए रखने का जुगाड़ बनाया.
यह एक्टर 90 के दशक में एक बड़ा स्टार हुआ करता था. इसके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थी. यहां तक कि 2000 के दशक में भी कई हिट फिल्में दीं. 2006 के बाद इस एक्टर ने बतौर हीरो कई फिल्मों में काम किया लेकिन हिट में असफल रहा. जैसे ही इसने विलेन के किरदार निभाना शुरू किया, तो यह हीरो पर भारी पड़ गया और सारी लाइमलाइट लूट ले गया. क्या आप इस एक्टर के बारे में जानते हैं?
इस एक्टर ने न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में बल्कि साउथ की फिल्मों में अपना स्टारडम बना लिया. अब यह हीरो, विलेन बनकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर रहा है. अपने हैरतअंगेज लुक से लोगों के दिलों को जीत रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
इस एक्टर ने 90 के दशक में ‘रॉकी’, ‘नाम’, साजन, सड़क, आतिश जैसी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड पर राज किया. ‘खलनायक’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्में कर अपने स्टारडम को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया. अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
जी हां, हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की, जिन्हें प्यार से लोग संजू बाबा कहते हैं. संजय का जब हीरो बनकर काम नहीं चल पा रहा था, तब उन्होंने विलेन बनना पसंद किया. उन्होंने फिल्म ‘अग्नीपथ’ में विलेन कांचा चीना का किरदार निभाया और पूरी लाइमलाइट ले गए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)