‘क्या विपक्षी गठबंधन को लीड करेंगी आप?’ श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सवाल पर ममता बनर्जी ने दिया यह जवाब

दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की मुलाकात हुई. ममता ने उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है.
दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) से हुई मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की. ममता दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं, इसी दौरान दुबई एयरपोर्ट पर उनकी श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई. यहां उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो से पूछा कि क्या वह विपक्षी गठबंधन को लीड करने जा रही हैं. इस पर हंसते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह लोगों पर निर्भर करता है. अगर लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हम कल स्थिति (सत्ता) में हो सकते हैं.’
ममता बनर्जी ने विक्रमसिंघे को नवंबर में राज्य व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए शामिल होने के लिए बुलाया. मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है.
विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के लिए आमंत्रित किया
उन्होंने यह भी कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था. इस बीच, विपक्षी गुट इंडिया आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शीघ्र सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए बुधवार को अपनी पहली बैठक करेगा, जिसका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना है. विपक्ष के 14 सदस्यीय महत्वपूर्ण पैनल की बैठक 13 सितंबर की शाम को नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नेता भाजपा से मुकाबला करने के लिए चुनाव अभियान का व्यापक खर्च भी उठाएंगे.