बिग बॉस 15 के घर में दम दिखाने आ रहे हैं ये कंटेस्टेंट्स ?

सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस के साथ वापसी कर रहे हैं। 2 अक्टूबर को सलमान खान, बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही इस बार के कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठाएंगे। शो की शुरुआत से पहले ही कई नामों पर मुहर लग चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
कुछ दिनों पहले बिग बॉस 15 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले दो नए कंटेस्टेंट्स का आधिकारिक ऐलान हुआ था। ये दोनों कंटेस्टेंट्स डोनल बिष्ट और उमर रियाज हैं। बता दें कि उमर रियाज, बिग बॉस में नजर आ चुके आसिम रियाज के भाई हैं, जिसके चलते वो खूब चर्चा में बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर डोनल एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
बिग बॉस 15 के घर में अभिनेता जय भानुशाली भी कदम रखने जा रहे हैं। बता दें कि जय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इस वीडियो में जय काफी स्वैग में दिख रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा वीडियो में रिवील नहीं किया गया है। लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि घर में इस बार जय भी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। बता दें कि जय टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुके हैं।
कुछ दिनों पहले कलर्स पर बिग बॉस 15 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो ने फैन्स की धड़कनों को और बढ़ा दिया था। इस वीडियो के सामने आने से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अफसाना खान और सिंबा नागपाल के नाम पर मुहर लग गई थी। हालांकि इस वीडियो में किसी का भी चेहरा नहीं दिखाया गया था।
इन सभी कंटेस्टेंट्स के साथ ही अकासा सिंह और विशाल कोटियान के नाम पर भी खूब चर्चा बनी हुई है। फैन्स इन दोनों को शो में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वैसे कई और सितारों के नाम पर खबरों के बाजार में गर्म हैं, हालांकि पुख्ता रूप से फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ कहना अभी थोड़ा मुश्किल है।
Saare contestant ek sath grand premier ke stage pe ?
Hum toh bhot hi zayada excited hai aur aap ?Catch the Grand Premiere of #BiggBoss15 aaj raat 9:30 baje.#BiggBoss15OnVoot #BiggBossOnVoot #AsliFans #Voot #WatchForFree #SalmanKhan@beingsalmankhan @colorstv pic.twitter.com/Eb89OcIw4w
— Voot (@justvoot) October 2, 2021