मनोरंजन

Chachi No 01 Trailer: आयुष्मान खुराना के बाद पर्दे पर ये स्टार बना महिला, निभा रहा काम वाली बाई का रोल

आयुष्मान खुराना इन दिनों ड्रीम गर्ल 2 में एक गर्ल के किरदार में खूब वाहवाही लूट रहे हैं. वहीं अब इसी बीच एक भोजपुरी स्टार यश कुमार की भी महिला के लुक में कुछ तस्वीरें आई हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का ट्रेलर आया है.

Chachi No 01 (चाची नंबर-1) || OFFICIAL TRAILER || Yash Kumar, Raksha Gupta || New Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म अभिनेता यश कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘चाची नंबर 1’ को Enterr10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस फिल्म में यश कुमार चाची की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो अपनी बेटी के लिए अपने ससुर के घर में नौकरानी बनकर रहते हैं. फिल्म की कहानी एक तलाकशुदा मां बाप की है जिसमें पिता अपनी बेटी के बिना नहीं रह सकता. फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट और 57 सेकंड का है जोकि बेहद रोमांचक और हास्यप्रद है. साथ ही यह एक सार्थक संदेश भी सिनेमा के माध्यम से दर्शकों को देने वाला प्रतीत होता है. वैसे बॉलीवुड में पर्दे पर कई सुपरस्टार ने महिला के रोल में खूब वाहवाही लूटी है और इन दिनों ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना भी सुर्खियों में हैं. इससे पहले रजनीकांत, कमल हासन, गोविंदा और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे अभिनेता भी फीमेल का रोल प्ले कर चुके हैं. अब भोजपुरी में यश महिला का रोल निभा रहे हैं.

‘चाची नंबर 1’ के फर्स्ट लुक में यश कुमार झाड़ू बाल्टी व अन्य बर्तनों के साथ सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे थे, वह ऐसा क्यों कर रहे थे यह ट्रेलर में साफ-साफ देखने को दर्शकों को मिल जाएगा. इस फिल्म में यश कुमार एक बार फिर से अपनी पहचान के अनुरूप एक अलग तरह के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं और फिल्म की कहानी भी बेहद नायाब है. ट्रेलर के हिसाब से अगर देखा जाए तो इस फिल्म की प्रस्तुति एक गंभीर विषय को मनोरंजन रूप देकर किया गया है. फिल्म में कॉमेडी के भी बहुत सारे मोमेंट्स हैं. लेकिन ट्रेलर की शुरुआत होती है यश कुमार और फिल्म की अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के बीच तलाक से, जहां तलाक के बाद उनके बच्चे की कस्टडी मां को मिल जाती है. इसके बाद जो शुरू होता है वह देखकर आपको भी बेहद मजा आने वाला है बस थोड़ा इंतजार कीजिए फिल्म भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है.

फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का निर्माण यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा के बैनर से हुआ है. फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि ‘चाची नंबर 1’ मनोरंजन का सैलाब लेकर आने वाला है. इस फिल्म के जरिए एक गंभीर सवाल को उठाया गया है. अक्सर आज के दिनों में पति-पत्नी एक दूसरे से अलग हो रहे हैं लेकिन इस बीच में सबसे ज्यादा नुकसान उनके बच्चों का हो रहा है जो अपने माता-पिता के साथ रहना चाहता है. समाज की इस बुराई को फिल्म के जरिए मनोरंजन के माध्यम से प्रमुखता से उठाया है हमने. मुझे लगता है कि यह फिल्म जरूर सबको पसंद आएगी और वह इससे सबक भी लेंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close