जब पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह, 25 करोड़ी फिल्म ने कर डाली 7 गुना ज्यादा कमाई

बीते कुछ सालों में साउथ सिनेमा की कई फिल्में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा चुकी हैं. आज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. नेचुरल डिजास्टर पर बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी . तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में-
नई दिल्ली.
बीते कुछ सालों से कुदरत लगातार अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में जब कुदरत का कहर पर्दे पर उतारा जाता है तो दर्शकों की रूह कांप उठती है. इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘2018’ के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. साल 2018 में केरल में आई भयंकर बाढ़ पर आधारित इस फिल्म को देख दर्शकों का दिल दहल गया था. इस फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स टोविनो थॉमस और तन्वी राम लीड रोल में नजर आए थे.
‘2018’ में केरल में आई बाढ़ के चलते लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और कईयों को तो अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी. इस मुश्किल भरे वक्त में केरल के लोग मानवता के असली चेहरे से भी वाकिफ हुए. देश भर से हजारों की तादाद में लोगों ने सामने आकर केरल वासियों की मदद की थी. टोविनो थॉमस और तन्वी राम की ये फिल्म प्राकृतिक आपदा से जूझने की कहानी है.
की ताबड़तोड़ कमाई-
बेहतरीन अभिनय और शानदार कहानी से सजी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘2018’ महज 25 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई कर डाली थी. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.
दर्ज किया नया रिकॉर्ड-
इस फिल्म की बेशुमार सफलता ने टोविनो थॉमस और तन्वी राम को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. इसके साथ ही टोविनो ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. वह प्रतिष्ठित सेप्टिमियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले पहले साउथ एक्टर बन चुके हैं. उन्हें बेस्ट एशियन कैटेगरी में सेप्टिमियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. अगर ये एक्टर ये अवॉर्ड जीत जाते हैं तो वह साउथ सिनेमा ही नहीं पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर देंगे.
.