जब शक्ति कपूर को लगा खत्म हो गया करियर, तब इस सुपरस्टार के पिता ने दी ऐसी समझाइश, 1 झटके में बदल गई थी जिंदगी

दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं. 80 और 90 के दशक में उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन एक बार वह ऐसी फिल्म कर रहे थे, जिसकी शूटिंग के दौरान उन्हें लगा था कि अब उनका करियर खत्म हो गया है. वह फिल्म भी छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन वहां पर मौजूद एक शख्स ने ऐसी समझाइश दी कि एक झटके में शक्ति कपूर की किस्मत पलट गई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ना सिर्फ अपनी खलनायकी से लोगों को डराया है बल्कि अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया भी है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक बार शक्ति कपूर को एक फिल्म की वजह से लगा कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. तब उन्हें एक सुपरस्टार के पिता ने समझाया था, जिसके बाद शक्ति कपूर की जिंदगी बदल गई थी. आज शक्ति कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं.
एक बार शक्ति कपूर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया था कि, ‘मैंने सत्ते पे सत्ता फिल्म में पहली बार कॉमेडी की थी. वो बहुत अच्छी फिल्म थी. जब राज सिप्पी से मुझसे पूछा कि आप कॉमेडी रोल करेंगे, तो मैंने कहा कि अच्छा-खासा विलेन का धंधा चल रहा है. मुझे क्यों कॉमेडियन बना रहे हो यार? सत्ते पे सत्ता के बाद एक फिल्म आई मवाली. तो पहले शॉट में कादर खान मुझे थप्पड़ मारते हैं, मैं नीचे गिर गया. दूसरा शॉट में अरुणा ईरानी थप्पड़ मारती हैं, मैं फिर नीचे गिर गया. मैं नीचे गिरा हुआ हूं. जीतू (जीतेंद्र) साहब मुझे लात मारते हैं, मैं फिर नीचे. मुझे लगा कि अब मेरा करियर खत्म. मैंने कहा कि इन लोगों ने मेरे जिस्म का कोई इलाका नहीं छोड़ा है, जहां पर मुझे मार ना पड़ी हो.’
फिल्म छोड़ने का कर लिया था फैसला
शक्ति कपूर ने आगे बताया कि, ‘इसके बाद मैं कादर खान साहब के पास गया. मैंने कहा कि सर मैं आपके चरणों को हाथ लगाता हूं. मेरी शाम की टिकट करा दो. मुझे ये फिल्म नहीं करनी है. मेरा करियर खत्म हो जाएगा. अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई है. वीरू देवगन साहब फाइट मास्टर थे. वो मुझे कोने में ले गए और मेरे कान में बोले कि अगर तुझे इस रोल के लिए चांटे खाने पड़े रहे हैं तो खा. लात भी खा, तू बेशर्म होकर खा. जब फिल्म रिलीज होगी, तो तेरा बहुत नाम होगा और वहीं हुआ भी. मवाली बड़ी हिट साबित हुई थी.’ इस तरह वीरू देवगन की सलाह पर शक्ति कपूर ने ‘मवाली’ फिल्म में काम किया था. मालूम हो कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे.
80-90 के दशक में बॉलीवुड पर किया राज
बता दें कि शक्ति कपूर ने 80 और 90 के दशक में फिल्मों में विलेन के साथ-साथ कई कॉमिक रोल भी किए हैं. ‘राजा बाबू’ फिल्म में उनके किरदार नंदू को आज भी लोग याद करते हैं. आखिरी बार शक्ति कपूर वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ में नजर आए थे. पिछले कुछ सालों में शक्ति कपूर कई साउथ फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.