मनोरंजन

बेटे को हाथ लगाने से पहले… ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ के दीवाने हुए लोग, पर्दाफाड़ एक्शन से छाए शाहरुख खान

शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. अब सोशल मीडिया पर भी जवान के ट्रेलर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. शाहरुख खान के फैंस खुलकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.

मुंबईः शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “जवान” के ट्रेलर (Jawan Trailer) ने ऑनलाइन हर तरफ तहलका मचा दिया है, जिससे दुनिया भर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. ट्रेलर से पर्दा उठते ही इंटरनेट पर पॉजिटिव रिव्यूज और प्यार की बहार आ गई है. साफ है कि ये दिलचस्प कहानी और एक्शन से भरे सीन्स ने ऑनलाइन दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है, जिससे प्यार का एक अटूट बंधन बन गया है जो लगातार बढ़ रहा है.

“जवान” ट्रेलर की धूम पूरे इंटरनेट पर देखते ही बनती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्साइटिंग कमेंट्स, दिल छू लेने वाले इमोजी और शेयरों से भरे हुए हैं जो एसआरके के लॉयल फैन बेस की भावनाओं को पूरी तरह से दर्शाते हैं. ट्रेलर में फिल्म से शाहरुख के नए लुक के खुलासे ने और भी उत्साह बढ़ा दिया है. अपने प्रभावशाली संदेश के साथ ट्रेलर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एकजुट करने में कामयाब रहा है.

 

दर्शकों के बीच क्रेज को एडवांस बुकिंग से जुड़ी खबर और भी बढ़ा रही हैं, जिसे ट्रेलर में दिखाया गया है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग इस शुक्रवार से शुरू हो गई है और सिनेमाघरों में अद्भुत दृश्य देखने को मिलने वाला है!

Jawan Trailer, Jawan Movie Trailer, Jawan Movie Trailer Review, Shahrukh Khan Film, Shahrukh Khan Upcoming Film, Movie Jawan Trailer, Nayanthara, Instagram, Shahrukh Khan Movie Jawan Trailer, public reaction on jawan, jawan social media reaction, shah rukh khan jawan reaction, entertainment news, bollywood news

दर्शकों को भाया शाहरुख खान का पॉवर पैक्ड अवतार. (फोटो साभारः ट्विटर: @HetTanna56)

Jawan Trailer, Jawan Movie Trailer, Jawan Movie Trailer Review, Shahrukh Khan Film, Shahrukh Khan Upcoming Film, Movie Jawan Trailer, Nayanthara, Instagram, Shahrukh Khan Movie Jawan Trailer, public reaction on jawan, jawan social media reaction, shah rukh khan jawan reaction, entertainment news, bollywood news

Jawan Trailer, Jawan Movie Trailer, Jawan Movie Trailer Review, Shahrukh Khan Film, Shahrukh Khan Upcoming Film, Movie Jawan Trailer, Nayanthara, Instagram, Shahrukh Khan Movie Jawan Trailer, public reaction on jawan, jawan social media reaction, shah rukh khan jawan reaction, entertainment news, bollywood news
एक ही फिल्म में कई अवतार में नजर आएंगे शाहरुख खान. (फोटो साभारः ट्विटर: @JoySRKian_2)

 

‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close