Breaking News

चुनाव 2024: गठबंधन के पीएम चेहरे पर कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, बोले- 2024 का चुनाव मोदी बनाम मोदी होगा

कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आगामी 2024 का चुनाव “मोदी बनाम मोदी” होगा।

नई दिल्ली

जब से 26 विपक्षी दलों का भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) बना है तभी से भाजपा निशाना साध रही है कि इस गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा। इस पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आगामी 2024 का चुनाव “मोदी बनाम मोदी” होगा।

उन्होंने कहा कि यदि आप एक अर्थशास्त्री का साक्षात्कार पढ़ते हैं, तो वह कहती है कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम मोदी होगा। जनता आलोचना करेगी कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में क्या किया। कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बड़े-बड़े दावों की हकीकत जानते हैं और मोदी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को केंद्र में रखा जाएगा।

 

 

आगे उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) जो बड़े-बड़े दावे करते हैं, उनका कोई नतीजा नहीं निकलता, तो ऐसी स्थिति में इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुद्दा पीएम मोदी द्वारा किया गया काम होगा।

साथ ही चीन के नए आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर दावा करने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी ऐसा होता आया है, तब विपक्ष में बैठे प्रधानमंत्री कहते थे कि हमें चीन को लाल आखें दिखानी चाहिए, लेकिन अब हमें ऐसा होता कुछ दिखाई नहीं दे रहा, अब लगता है कि एक ही झूले पर बैठ कर बात होती है। विदेश मंत्री ने खुद कहा है कि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसलिए हम ज्यादा कुछ कर नहीं सकते, इससे लगता है कि हमारे पास बातचीत की क्षमता नहीं है।

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close