ODI Rankings: बाबर आजम शून्य पर आउट होने के बाद भी सिकंदर, साथी को भी फायदा, टॉप-10 में दो भारतीय

एक दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन के बड़े अंतर से वनडे में हराया था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस जीत का आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है. बाबर आजम शून्य पर आउट होने के बाद भी वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके साथी इमाम उल हक को फायदा हुआ है. अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले हारिस रउफ भी रैंकिंग में ऊपर आए हैं.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 201 रन बनाने के बावजूद 142 रन के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान की इस जीत का टीम के खिलाड़ियों को ताजा जारी वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है. टीम के ओपनर इमाम उल हक और तेज गेंदबाज हारिस रउफ इस मुकाबले में चमके थे. हारिस ने 5 विकेट झटके थे तो इमाम उल हक ने अर्धशतक ठोका था. इन दोनों को खिलाड़ियों को ताजा जारी वनडे रैंकिंग में इसका फायदा मिला है.
इमाम उल हक आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एक इमाम उल हक एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शून्य पर आउट हुए थे. इसके बावजूद वो वनडे के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं. उनके 880 रेटिंग पॉइंट्स हैं. फखर जमां को जरूर दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 5वें स्थान पर आ गए हैं.
टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल हैं. गिल को एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर आ गए हैं और विराट 9वें स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अभी भी पहले पायदान पर हैं और उनके साथी मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 3 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. हारिस रउफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लिए थे. इसका उन्हें फायदा मिला है और वो गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7 पायदान ऊपर चढ़े हैं और अब 36वें स्थान पर आ गए हैं. भारत के दो गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव टॉप-10 में शामिल हैं.