दिल्ली

दिल्ली रेप केस : नाबालिग के रेप केस में कैसे फंसा दिल्ली सरकार का अधिकारी? POCSO के तहत मामला दर्ज

इस मामले को लेकर बीजेपी ने  भी आम आदमी पार्टी पर हमला किया है। बीजेपी ने केजरीवाल पर बोला हमला बीजेपी  आरोपी की 8 दिन बाद गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहरी है। उनका कहना है कि  गिरफ्तारी में इतनी देर इसलिए हुई, क्योंकि वह आतिशी और अरविंद केजरीवाल का करीबी है।

इन दिनों दिल्ली रेप केस को लेकर खुब चर्चा हो रही है क्योंकी इस केस में दिल्ली सरकार के अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। दरअसल 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा थी जिसके साथ 2021 मेें रेप किया गया था।
2020 और 2021 के दौरान कई बार किया रेप
इसी मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी पर आरोप है कि उसने  2020 और 2021 के दौरान कई बार घर पर ही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। इस दौरान उसे धमकी भी दी गई कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताए।  जिसके बाद डर की वजह से पीड़ित छात्रा चुपचाप दर्द सहती रही। इस बीच वह डिप्रेशन में चली गई थी । इतना ही नहीं छात्रा को पैनिक अटैक भी आने लगे। इस पर छात्रा की मां उसे लेकर डॉक्टर के पास गई।
 पैनिक अटैक से जूझ रही थी नाबालिग
तब  डॉक्टर ने पैनिक अटैक के बारे में पीडिता की मां को बताया तो वो भी हैरान रह गई।  इसी दौरान बेटी ने रोते हुए बताया कि अधिकारी ने अपने घर में उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इसके बाद अधिकारी के काले कारनामे का खुलासा हुआ.बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी का काला चिट्ठा इतनी जल्दी सामने नहीं आता अगर दुष्कर्म पीड़िता को पैनिक अटैक नहीं आता। क्योंकि इसके बाद ही मां पीड़िता को डाक्टर के पास ले जाने के लिए मजबूर हुई थी ।
अबॉर्शन पिल्स की वजह से नाबालिग छात्रा का गर्भपात हुआ
बताया जा रहा है कि अबॉर्शन पिल्स की वजह से नाबालिग छात्रा का गर्भपात तो हो गया लेकिन उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी। इसके बाद उसे पैनिक अटैक आने लगा। वहीं जब अपनी बेटी को डॉक्टर के पास लेकर गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस काले कारनामे में अधिकारी की पत्नी भी शामिल है । रेप की जानकारी पीडिता की मां की तरफ से अधिकारी की पत्नी को दी गई थी लेकिन  आरोपी की  ने इस मामले में चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद पत्नी ने पीड़िता को अबार्शन की पिल्स दे दी जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया। लेकिन इस मामले की जानकारी आरोपी की पत्नी ने पुलिस को नहीं दी।
 बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने किया काला कारनामा
वहीं अब इस मामले में पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर  प्रमोदय खाखा और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।  पत्नी पर पुलिस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  एक तरफ अधिकारी नेनाबालिग छात्रा को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया और उसकी पत्नी ने  उसका ये अपराध पुलिस से छिपाया ।और उसका गर्भपात करा दिया गया।  इस मामले को लेकर बीजेपी ने  भी आम आदमी पार्टी पर हमला किया है। बीजेपी ने केजरीवाल पर बोला हमला बीजेपी  आरोपी की 8 दिन बाद गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहरी है। उनका कहना है कि  गिरफ्तारी में इतनी देर इसलिए हुई, क्योंकि वह आतिशी और अरविंद केजरीवाल का करीबी है।
केजरीवाल ने प्रमोदय को निलंबित किया
दिल्ली के सीएम ने इस मामले को लेकर  प्रमोदय को निलंबित करने का आदेश दे दिया है और इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। लेकिन बड़ा सवाल है कि जिस अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग संभालने के लिए दिया गया है वो ही अधिकारी संवैधानिक पद पर रहकर रेप जैसी घटना को अंजाम दे रहा है एसे में दिल्ली की सुरक्षा पर भी तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close