देश

आज रात से लागू होंगे नए यात्रा नियम, जानिए क्या है : ओमिक्रोन अलर्ट

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भारत सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही है। जिस वजह से केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जो मंगलवार को आधी रात से लागू हो जाएंगे। इसके लिए हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें सभी को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया। हालांकि अभी तक ओमिक्रोन को लेकर सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है, ऐसे में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां भी अपनी-अपनी वैक्सीन के प्रभाव का आंकलन कर रही हैं।

(1 )जिन देशों में ओमिक्रोन का जोखिम ज्यादा है, वहां के लोगों के भारत आने पर कोविड टेस्ट किया जाएगा। जब तक उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वो लोग एयरपोर्ट के बाहर नहीं जा सकते हैं। अगर विदेश से आए लोग निगेटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। इसके बाद 8वें दिन फिर टेस्ट होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो उन्हें बाहर जाने की इजाजत होगी। वहीं यात्री सही से होम आइसोलेशन में हैं, इसकी पुष्टि के लिए राज्य के अधिकारी खुद उनके घरों का दौरा करेंगे।
(2 )अगर विदेश से आने वाला कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे आइसोलेट कर उसका इलाज किया जाएगा। इसके अलावा उसके सैंपल तुरंत INSACOG लैब्स नेटवर्क को भेजे जाएंगे। वहां पर सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें भी क्वारंटीन किया जाएगा।
(3 )जोखिम वाले देशों के यात्रियों को परिणाम आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करने की सलाह दी जा रही है। अभी जोखिम वाले देशों में 44 देश हैं। जिसमें यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल आदि शामिल हैं।
(4 )वहीं राज्यों को सलाह दी गई है कि वो निगरानी में लापरवाही ना करें। हर एयरपोर्ट, बंदरगाह या फिर जमीनी सीमा पर विदेशी यात्रियों की पूरी जांच हो। साथ ही ‘टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट’ रणनीति पर फिर से जोर दिया जाए। इसके अलावा राज्यों को फिर से परीक्षण में तेजी लाने की सलाह दी गई है। केंद्र ने कहा कि राज्य ज्यादा से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट करें, ताकि नए वेरिएंट का पूरा पता लग सके।
(5 )केंद्र ने उन क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की सलाह दी है, जहां हाल ही में पॉजिटिव लोगों का बड़ा ग्रुप मिला है। साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव सैंपल को तुरंत INSACOG नेटवर्क में भेजने को कहा है। वहीं केंद्र ने राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को तैयार रखने की सलाह दी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button