नवाजुद्दीन की फिल्म ‘हड्डी’ के सेट पर इवांका दास को मिला अलग ट्रीटमेंट, ट्रांसजेंडर्स को खली बात, हुआ भारी विवाद

नवाजुद्दीन सिद्धिकी संग फिल्म ‘हड्डी’ में स्क्रीन शेयर कर रहीं इवांका दास ने अपने एक खुलासे से हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह फिल्म में अपने रोल से बिल्कूल भी खुश नहीं हैं. इसके साथ ही उनका फिल्म के सेट पर ट्रांसजेंडर्स से लफड़ा भी हो गया. बता दें कि इवांका ‘मजा मा’, ‘सनफ्लावर’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए फेमस हैं.
नई दिल्ली.
इवांका दास ट्रांस होते हुए भी अपनी खूबसूरती और टैलेंट से बॉलीवुड सितारों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. वह ओटीटी की दुनिया में काफी फेमस हैं. माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन संग काम करने के बाद अब वह नवाजुद्दीन सिद्धिकी संग स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. वह बेहद जल्द नवाज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हड्डी’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर और टीजर जारी हो चुका है. हालांकि इसी बीच इवांका दास ने फिल्म से संबंधित एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है.
इवांका दास ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत करते हुए एक ट्रांससेक्शुअल एक्टर के रूप में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडरों संग काम करने के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी खुल कर बातें की.
काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था
एक सवाल का जवाब देते हुए इवांका ने कहा, मुबंई में आने के बाद उन्हें काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था क्योंकि साथ में लाए हुए पैसे खत्म हो चुके थे. उन्हें जीवन गुजारने में काफी दिक्कतें हो रही थी. उनके हाथ में कई सीरियल्स हाथ लगे थे, लेकिन उनकी शूटिंग में देरी होने की वजह काफी परेशानी हुई थी. इसके साथ ही उनके कई शोज ठंडे बस्ते में चले गए थे. वह काफी निराश हो गई थीं. इसी निराशा भरी जिंदगी में उन्हें डांस दीवाने से कॉल आया. पता चला की उनके गंजा लुक का एक वायरल वीडियो को देखने के बाद शो मेकर्स ने उन्हें कॉल किया था. उन्होंने शो ज्वॉइन किया और टॉप 12 में आने के बाद वह बाहर हो गई थीं. हालांकि इस शो के बाद उन्हें ‘बॉम्बे और बेगम्स’ का ऑफर मिला.
रोल्स से मिली निराशा
इवांका ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छी तरह पता है कि मैं एक महिला हूं, एक ट्रांससेक्सुअल हूं. हालांकि मुझे हमेशा ट्रांसजेंडर के ही रोल्स मिले हैं. मैं जानती हूं कि मैं पहले ट्रांजीशन फेज में में थी लेकिन अब मैं बदल गई हूं. फिर भी मुझे फीमेल के रोल्स क्यों नहीं मिल रहे हैं? मुझे बताया गया है कि या तो मैं ट्रांस रोल्स मिलेंगे या फिर बायोलॉजिकल वुमन के रोल्स के लिए सही हूं. जबकि मेरा मानना है कि ट्रांससेक्सुअल केवल स्क्रीन पर ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा सकते हैं.’
सेट पर हुआ था झगड़ा
आगे इवांका ने जो खुलासा किया वह काफी हैरान करने वाला है. उन्होंने ‘हड्डी’ फिल्म में ट्रांसजेंडरों के साथ काम करने के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में बताते हुए इसे सबसे बुरा एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने कहा, ‘सेट पर ट्रांसजेंडर्स संग मेरी कहासुनी हो जाती. पता नहीं ऐसा क्यों लगता था कि सेट पर उन लोगों की तुलना में मुझे अलग ट्रीटमेंट मिल रहा है और मैं खास फैसिलिटीज का लुफ्त उठा रही हूं. जबकि इस बारे में मेरा मानना था कि मैं उन सभी से मैं थोड़ी अलग थी. एक कलाकार के रूप में मेरी अपनी स्थिति उनसे अलग थी. इसके पीछे की वजह से मेरा टैलेंट रहा है. मैंने पहले कई शोज में काफी अच्छा काम किया है. ऐसे में उन्हें इस बात पर मुझसे झगड़ा नहीं करना चाहिए था और प्रोडक्शन टीम से संपर्क करना चाहिए था. मेरी बॉडी लैंग्वेज उनसे अलग है और वो मुझे चिढ़ाते भी थे. यह बहुत बुरा अनुभव था.’