खेल

टेंशन में कप्तान जसप्रीत बुमराह! जीत के बाद बताई परेशानी, बोले- ‘ये मेरे लिए सबसे बड़ा सिरदर्द’

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार जीत दर्ज की. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह खुश नहीं हैं. उन्होंने सबसे बड़े सिरदर्द का खुलासा किया.

नई दिल्ली.

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच डबलिन में खेल गया. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. मैच जीतने के साथ उन्होंने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है. हालांकि, इस शानदार जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह परेशान दिखाई दे रहे हैं. उनकी परेशानी किसी प्लेयर की खराब फॉर्म या फिटनेस को लेकर नहीं है. अपनी परेशानी का खुलासा उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में जसप्रीत बुमराह ने बात करते हुए कहा,” मुझे काफी अच्छा लग रहा है. आज पिच थोड़ा सूखा था. मुझे पता था कि बाद में विकेट थोड़ी स्लो होगी. इसलिए हमनें पहले बल्लेबाजी चुनी. यह काफी शानदार रहा. मेरे लिए प्लेइंग इलेवन चुनना काफी मुश्किल हो रहा है. यह सच में एक बड़ा सिरदर्द है. सब आत्मविश्वास से भरे हैं. सब भारत के लिए खेलना चाहते हैं. अगर आप बहुत जिम्मेदारी से खेलते हैं तो आप पर काफी बोझ होता है. आपको इन उम्मीदों को छोड़कर आगे बढ़ना पड़ता है. अगर आप बहुत जिम्मेदारी से खेलते हैं तो आप अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाएंगे.”

क्लीन स्वीप करने उतरेंगे बुमराह

23 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भी डबलिन में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही दो में से 2 मुकाबले जीत चुकी है. आयरलैंड का क्लीन स्वीप करने के लिए टीम इंडिया को बुमराह की कप्तानी में एक और जीत दर्ज करनी होगी. अगर ऐसा हुआ तो आयरलैंड भारत से 2 साल में लगातार 2 टी20 सीरीज हार जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close