घर में लगा लें बस ये 1 पौधा, माता लक्ष्मी करेंगी स्थाई निवास, मनी प्लांट से भी ज्यादा है खास

पौधे लगाने से न सिर्फ घर में हरियाली आती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार बढ़ जाता है. यदि यह पौधे वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाए जाएं तो इससे जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली भी आ सकती है. इन्हीं पौधों में से एक खास पौधा है माता लक्ष्मी का प्रिय जिसके बारे में जानेंगे आज के इस आर्टिकल में.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला में धन आकर्षित करने की क्षमता बहुत अधिक होती है.
हम सब में से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको घर में पेड़ पौधे लगाने का बेहद शौक होता है. फिर चाहे बात इनडोर प्लांट्स की हो या फिर आउटडोर प्लांट्स की, इन सब में से मनी प्लांट एक ऐसा सामान्य पौधा है जो हर घर में बड़ी आसानी से देखा जा सकता है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को बेहद शुभ और लाभकारी पौधा बताया गया है. इसे घर में लगाने से न सिर्फ समृद्धि आती है बल्कि आय के साधन में भी बढ़ोत्तरी होती है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में एक और ऐसा पौधा है जिसे माता लक्ष्मी का सबसे प्रिय पर मनाया जाता है, और इसे घर में लगाना बेहद लाभकारी मारा गया है. कौन सा है वह पौधा और उसे लगाने से क्या लाभ हो सकते हैं जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मनी प्लांट से ज्यादा प्रभावशाली
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का खास महत्व बताया गया है. परंतु इस पौधे को मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है.
धन आकर्षित करने की क्षमता
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे में धन आकर्षित करने की क्षमता बहुत अधिक होती है. इस पौधे को घर में लगाने से आय के स्रोत बढ़ जाते हैं, आर्थिक तंगी दूर होती है और कर्ज से छुटकारा प्राप्त हो सकता है.
माता लक्ष्मी का प्रिय है ये पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी को पौधा बेहद प्रिय है. इस पौधे को क्रासुला प्लांट या जेड प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं जिस घर में क्रासुला का पौधा होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है. उस घर के सदस्य से देवी लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं.
कभी नहीं होती धन की कमी
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में रसूल का पौधा लगा होता है वहां के लोगों को कभी भी धन की कमी नहीं होती. क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से कर्ज से भी छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है.
कहा जाता है धन का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे में धन आकर्षित करने की कमाल की क्षमता होती है. यही कारण है कि से धन का पौधा भी कहा जाता है.
इस जगह लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप क्रासुला का पौधा घर के एंट्रेंस गेट के दाएं तरफ लगाएं तो यह आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है.
ऑफिस में लगाने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति अपने ऑफिस में क्रासुला का पौधा लगता है. उस व्यक्ति को समय-समय पर वेतन वृद्धि के साथ तरक्की प्राप्त होती है.